Advertisement

सड़क पर जा रहा था शख्स, गले में लिपट गया अजगर, देखें Video

आसपास के कुछ लोगों ने अजगर का जबड़ा पकड़ा और कुछ ने पूंछ दबाकर उस पर काबू पाया. पास खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया है जो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो ग्रैब (ANI) वीडियो ग्रैब (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

  • पीड़ित शख्स का नाम भुवचंद्रन नायर है
  • झाड़ियों की सफाई के दौरान हुई घटना

केरल से एक सनीसनीखेज वीडियो सामने आया है. तिरुवनंतपुरम में राह चलते एक शख्स की जान तब सांसत में आ गई जब अचानक एक भारी भरकम अजगर उसके गले में लिपट गया. अजगर के भारी वजन से उस शख्स की सांस थमने लगी. आसपास के लोगों ने भारी मशक्कत के बाद अजगर को खींचा और एक थैले में भरकर वन अधिकारियों को सौंप दिया.

Advertisement

जब अजगर से हुआ सामना

पीड़ित शख्स का नाम भुवचंद्रन नायर है. तिरुवनंतपुरम में मनरेगा के तहत वह झाड़ियों की कटाई कर रहा था. उसके साथ और भी मजदूर काम पर लगे थे. काम के दौरान उसका सामना एक अजगर से हो गया. नायर अभी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अजगर ने उन्हें चपेट में ले लिया और गले में लिपट गया. 10 फीट लंबे इस सांप ने नायर को भारी मुश्किल में डाल दिया. शख्स की जान सांसत में देख आसपास काम कर रहे मजदूर बचाव में जुट गए.

वायरल हो रहा वीडियो

यह घटना देख आसपास के और भी कई लोग इकट्ठे हो गए. हालांकि अजगर के डर से जल्दी कोई बचाव में आगे नहीं आ रहा था लेकिन हिम्मत बांध कर लोग जुटे और गले से अजगर को उतारा. कुछ लोगों ने सांप का जबड़ा पकड़ा और कुछ ने पूंछ दबाकर उस पर काबू पाया.

Advertisement

पास खड़े किसी व्यक्ति ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया है जो काफी वायरल हो रहा है. इसमें कई लोग नायर को बचाते देखे जा रहे हैं. बाद में नायर ने गले में दर्द की शिकायत की जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि नायर अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement