Advertisement

केरलः मरादु में ढहाया गया अवैध अपार्टमेंट, पलभर में इमारत जमींदोज, देखें Video

केरल के मरादु में अवैध इमारतों को गिराया जा रहा है. अवैध इमारतों को ढहाने की यह कार्रवाई शनिवार और रविवार दो दिन चलेगी. मरादु में अवैध अपार्टमेंट्स को ढहाने के मद्देनजर शनिवार को इलाके में धारा 144 लगा दी गई.

बहुमंजिला इमारत जमींदोज (फोटो- PTI) बहुमंजिला इमारत जमींदोज (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • केरल,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

केरल के मरादु में अवैध बहुमंजिला इमारतों को गिराया जा रहा है. अवैध इमारतों को ढहाने की यह कार्रवाई शनिवार और रविवार दो दिन चलेगी. मरादु में अवैध अपार्टमेंट्स को ढहाने के मद्देनजर शनिवार को इलाके में धारा 144 लगा दी गई.

जिसके बाद सुबह 11 बजे से मरादु में अवैध अपार्टमेंट को ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया. इसी कड़ी में जब H2O H हॉली फेथ अपार्टमेंट टावर को ढहाया गया तो पल भर में ही बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई.

Advertisement
बता दें कि कोच्चि में समुद्र किनारे बने दो अवैध अपार्टमेंट परिसरों को गिराए जाने से पहले शनिवार को सुबह खाली करा लिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि एर्नाकुलम जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में स्थित दो रिहायशी परिसरों में धारा 144 लगा दी जो सुबह 8 बजे से प्रभावी हो गई.

इमारत को गिराने से पहले ही उसके 200 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया था और परिसर के आसपास की सड़कों पर यातायात को विनियमित कर दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) मानदंडों का उल्लंघन कर बनाए गए दोनों अपार्टमेंटों को शनिवार की सुबह गिराया गया. वहीं, अन्य अपार्टमेंटों को रविवार को गिराया जाएगा.

कुल 343 फ्लैटों वाले परिसरों को विस्फोट कर गिराया जाना है और इसके लिए बुधवार को ही अपार्टमेंटों में विस्फोटक ले जाने का काम पूरा कर लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement