Advertisement

उन्नाव गैंगरेप: योगी सरकार के मंत्री बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव गैंपरेप पीड़िता की मौत के बाद कहा कि मामले के किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने से लेकर जो भी जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे, वो सारे कदम उठाए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Courtesy- ANI) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Courtesy- ANI)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

  • मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- मामले की हर जांच के लिए तैयार
  • साक्षी महाराज-स्वामी प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस ने नारेबाजी की

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव गैंपरेप पीड़िता की मौत के बाद कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, 'जो मामले के अपराधी हैं, उनको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट का उपयोग करके उनको सजा दिलाई जाएगी. इसके अलावा अपराधियों को सजा दिलाने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, वो सारे कदम उठाए जाएंगे.'

Advertisement

वहीं, शनिवार को योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जो भी जांच चाहेगा, हम करेंगे. पीड़िता ने जो नाम लिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह राजनीति का विषय नहीं है.

जब स्वामी प्रसाद मौर्य उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे, तो कांग्रेसियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की.  स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज और कमलारानी भी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं के खिलाफ भी नारेबाजी की. वहीं, योगी सरकार ने गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और एक घर देने का ऐलान किया है.

दिल्ली में उन्नाव  गैंगरेप पीड़िता ने तोड़ा दम

Advertisement

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने शुक्रवार रात 11:40 बजे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था. गुरुवार को आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. 95 फीसदी जलने के बाद पीड़िता एक किलोमीटर तक पैदल चली थी और न्याय की गुहार लगाई थी.

उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद फूटा गुस्सा

इसके बाद इलाज के लिए पीड़िता को लखनऊ में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसको एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था. हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका था. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर लखनऊ से दिल्ली तक सियासत गर्म है. उन्नाव और लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement