Advertisement

स्टार्टअप इंडिया: PM ने किए ये 21 बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में शनिवार को महत्वाकांक्षी योजना 'स्टार्टअप इंडिया' को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम ने इस योजना को प्राथमिकता देने की बात कही तो साथ ही इसे सफल बनाने के लिए कई घोषणाएं भी कीं.

PM ने किए 21 बड़े ऐलान PM ने किए 21 बड़े ऐलान
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में शनिवार को महत्वाकांक्षी योजना 'स्टार्टअप इंडिया' को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम ने इस योजना को प्राथमिकता देने की बात कही तो साथ ही इसे सफल बनाने के लिए कई घोषणाएं भी कीं. मोदी ने कहा, 'जो कुछ करना चाहते हैं उनके लिए पैसे मायने नहीं रखता. जो करता है उसी को दिखता है कि क्या होने वाला है. देश का युवा जॉब क्रिएटर बने.'

Advertisement

जानें 'स्टार्टअप इंडिया' के लिए पीएम मोदी की 21 घोषणाएं
1) इसके लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन सिस्टम लागू होगा.

2) तीन साल तक कोई जांच अधिकारी नहीं आएगा.

3) तीन साल तक स्टार्टअप पर होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं होगा.

4) योजना के लिए 10 हजार करोड़ का फंड. जिसमें से 2500 करोड़ रुपये का फंड स्‍टार्टअप्‍स को दि‍ए जाएंगे.

5) स्टार्टअप के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप होगी.

6) 1 अप्रैल से स्टार्ट अप फॉर्म मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा. वेब पोर्टल भी होगा.

7) सलाह के लिए प्रमुख शहरों में निशुल्क व्यवस्था.

8) चार साल तक 500 करोड़ रुपये प्रति‍वर्ष का क्रेडि‍ट गारंटी फंड बनाया जाएगा.

9) पेटेंट फीस में 80 फीसदी की कमी की जाएगी.

10) सार्वजनिक और सरकारी खरीद में छूट.

11) स्टार्टअप से एग्जिट की भी व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement

12) योजना के लिए बनेगा हब.

13) इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी के लिए कानूनी मदद.

14) हैंडहॉल्‍डिंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी.

15) शेयर मार्केट वैल्‍यू से ऊपर के इन्‍वेस्‍टमेंट पर टैक्‍स में छूट दी जाएगी.

16) अटल इनोवेशन मिशन की शुरुआत, इसके तहत स्‍टार्टअप को कंपटेटिव बनाना होगा.

17) एंटरप्रेन्योर के नेटवर्क को बनाया जाएगा, स्‍टार्टअप को सीड कैपिटल देने के साथ कई अन्‍य सुविधाएं.

18) 35 नए इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे.

19) बच्‍चों में इनोवेशन बढ़ाने के लिए इनोवेशन कोर प्रोग्राम शुरू होगा.

20) 5 लाख स्‍कूलों के 10 लाख बच्‍चों की पहचान की जाएगी जो इनोवेशन को आगे बढ़ा सकें.

21) अपनी प्रॉपर्टी को बेच कर स्‍टार्टअप शुरू करने पर कैपि‍टल गेन टैक्‍स की छूट दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement