Advertisement

असम में बाढ़ से लाखों लोग बेहाल, रिजिजू ने लिया हालात का जायजा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियानों का आकलन करने के लिए दौरे पर है. उन्होंने वहां के हालात की कुछ फोटो ट्विट की है. उन्होंने फोटो ट्विट करके कहा कि इस समय उत्तर लखीमपुर और माजुली की ये स्थिति है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस समय हवाई यात्रा पर हूं और साथ ही मौके का दौरा कर रहा हूं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने शेयर की असम बाढ़ की फोटो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने शेयर की असम बाढ़ की फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियानों का आकलन करने के लिए दौरे पर हैं. उन्होंने वहां के हालात की कुछ फोटो ट्वीट की है. उन्होंने फोटो ट्वीट करके कहा कि इस समय उत्तर लखीमपुर और माजुली की ये स्थिति है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस समय हवाई यात्रा पर हूं और साथ ही मौके का दौरा कर रहा हूं.

Advertisement

 

बता दें कि भारी बारिश के चलते असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. अब तक इसकी चपेट में 24 जिलों के 17 लाख लोग आ गए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने बताया कि अंतिम 24 घंटों में अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अब तक बाढ़ में कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है.

एएसडीएमए ने बताया कि बुधवार तक 17,18,135 लोग बाढ़ की जद में आ गए हैं. असम में 31,000 लोगों के लिए 294 राहत शिविर लगाए गए हैं. राहत दल बचाव कार्य में लगी हुई हैं तथा अब तक 2,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है.

यह भी पढ़ें- कहीं जल प्रलय तो कहीं भूस्खलन, तस्वीरों में देखें मानसून की विनाशलीला

Advertisement

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बुधवार को बाढ़ग्रस्त माजुली जिले का दौरा किया और राहत शिविरों का जायजा लिया. भीषण बाढ़ के चलते 1,760 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है. सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.

सर्वानंद सोनोवाल ने काजीरंगा अभयारण्य का भी दौरा किया और अधिकारियों को पशुओं पर नजर रखने का निर्देश दिया, ताकि वे शिकारियों का निशाना न बनें. उन्होंने कहा कि नगांव, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और सोनितपुर  जिलों का प्रशासन बाढ़ के हालात के बारे में रोजना वन मंत्री को रिपोर्ट करेगा और पशुओं की सुरक्षा के उपाय करेगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement