Advertisement

नगालैंड में आधे से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति, सबसे ज्यादा नगा पीपल्स फ्रंट के

नगालैंड में 13वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनावों में कम से कम 100 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. इस छोटे से राज्य में कुल उम्मीदवारों की संख्या 195 है, जिनमें आधे से ज्यादा यानी 51 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मनोज्ञा लोइवाल/भारत सिंह
  • कोहिमा,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

नगालैंड में 13वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनावों में कम से कम 100 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. इस छोटे से राज्य में कुल उम्मीदवारों की संख्या 195 है, जिनमें आधे से ज्यादा यानी 51 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.

पूर्व सीएम केएल चिशी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी घोषित संपत्ति 38.17 करोड़ रुपये है. उनकी चल संपत्ति करीब 1.72 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति करीब 36.45 करोड़ रुपये है. वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

पिछली बार 2013 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद चिशी की संपत्ति में कमी आई है. 2013 के मुकाबले 2018 में यह संपत्ति 12 करोड़ रुपये कम हो गई है. तब उनकी घोषि संपत्ति 50.19 करोड़ रुपये थी.

दूसरी ओर, पूर्व सीएम और नई नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के सीएम पद के उम्मीदवार नेफियू रियो ने अपनी संपत्ति 28.15 करोड़ रुपये घोषित की है. इसमें चल संपत्ति 10.24 करोड़ रुपये है, जिसमें एक लैंड क्रूजर प्राडो और एक BMW मिनी F65 कूपर भी शामिल हैं.

रियो के खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा न होने की वजह से वह चुनावों से पहले ही जीत गए हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद उनकी संपत्ति में 3.44 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. तब उनकी संपत्ति 31.35 करोड़ रुपये थी.

मौजूदा सीएम टीआर जेलियांग के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 3.19 करोड़ रुपये है. बाकी करोड़पति उम्मीदवारों में से 41 उम्मीदवार नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) से और 22 NDPP से हैं. बीजेपी, नेशनल पीपल्स पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी में सभी के 9-9 उम्मीदवार हैं. जेडीयू और एनसीपी के पास 6-6 करोड़पति उम्मीदवार हैं. 6 स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement