Advertisement

जानें- कौन हैं दिनेश्वर शर्मा, जो कश्मीर मुद्दे पर करेंगे सरकार का प्रतिनिधित्व

पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर में भारत सरकार का राष्ट्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. दिनेश्वर शर्मा का जन्म बिहार में हुआ है और वो केरल कैडर (1976) के आईपीएस ऑफिसर हैं. वो आईबी प्रमुख रहे चुके हैं. उन्होंने पुलिस में कई अहम पदों पर कार्य किया है.

दिनेश्वर शर्मा दिनेश्वर शर्मा
मोहित पारीक
  • ,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर में भारत सरकार का राष्ट्रीय प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. दिनेश्वर शर्मा का जन्म बिहार में हुआ है और वो केरल कैडर (1976) के आईपीएस ऑफिसर हैं. वो आईबी प्रमुख रहे चुके हैं. उन्होंने पुलिस में कई अहम पदों पर कार्य किया है.

कौन है दिनेश्वर शर्मा

उन्होंने बिहार के पाली गांव से शुरुआती शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद गया से उन्होंने ग्रेजुएशन की. शर्मा ने पहले इंडियन फोरेस्ट सर्विस के लिए क्वालीफाई किया था और उसके बाद वो आईपीएस चयनित हुए. उन्होंने डिविजनल पुलिस ऑफिसर पद समेत कई पदों पर पैरा-मिलिट्री और इंटेलिजेंस एजेंसी में सेवाएं दी है. उन्होंने कश्मीर में भी अपनी सेवाएं दी है.

Advertisement

इन पदों पर रहे हैं कार्यरत-

-1999 से 2003 में सीमा सुरक्षा बल में डीआईजी

- 2003-2005 तक आईबी (इस्लामिक टेरेरिज्म डेस्क) में जॉइंट डायरेक्टर

- सीआरपीएफ में जम्मू-कश्मीर इंचार्ज

- बीएसएफ एकेडमी के डायरेक्टर

- आईबी में इंटेलिजेंस डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर

उन्होंने 2008 से लगातार आईबी में काम किया है. उन्होंने खुफिया काम की ईस्ट जर्मनी, पोलेंड, इजरायल और साउथ कोरिया में ट्रेनिंग ली है. भारत में नागालैंड, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान में बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईबी में काम किया है. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के साथ भी आईबी चीफ के रुप में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement