Advertisement

हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर दहिया की बेटी के साथ फोटो वायरल

मेजर सतीश 30 आरआर के साथ अटैच थे, वे हंदवाड़ा ऑपरेशन को लीड कर रहे थे और वह 13 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. सतीश दहिया सात साल पहले सेना में शामिल हुए थे, वहीं इस हमले में सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कमांडिंग अफसर चेतन कुमार चीता समेत 10 जवान जख्मी हुए हैं

अपनी बेटी के साथ मेजर शहीद सतीश दहिया अपनी बेटी के साथ मेजर शहीद सतीश दहिया
संदीप कुमार सिंह
  • जम्मू-कश्मीर,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मेजर सतीश दहिया शहीद हो गए. मुठभेड़ में नारनौल (हरियाणा) के रहने वाले मेजर सतीश दहिया समेत चार जवानों को गोली लग गई थी, गंभीर रूप से घायल मेजर को अस्पताल लाया गया था, जहां वे जिंदगी की जंग हार गए.

मेजर सतीश 30 आरआर के साथ अटैच थे, वे हंदवाड़ा ऑपरेशन को लीड कर रहे थे और वह 13 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. सतीश दहिया सात साल पहले सेना में शामिल हुए थे, वहीं इस हमले में सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन के कमांडिंग अफसर चेतन कुमार चीता समेत 10 जवान जख्मी हुए हैं. मेजर सतीश का दो साल का एक बेटी भी है. उनके शहीद होने के बाद उनकी बेटी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.

Advertisement

पढ़ें मेजर दहिया के बारे कुछ बातें

- शहीद सतीश दहिया की प्रारंभिक शिक्षा बनिहाड़ी के राजकीय स्कूल से हुई.

- सतीश दहिया ने 10वीं तक की शिक्षा उत्तर प्रदेश के मोदी नगर से हासिल की.

- उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन अंग्रेजी विषय में किया.

- वे 2008 में बतौर कमीशन वे सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती हुए.

- 2012 में प्रमोशन मिला, जिसके बाद वह मेजर बने.

- शहीद मेजर सतीश दहिया को 2009 में बहादुरी पुरस्कार भी दिया गया था.

- फरवरी 2011 में सतीश दहिया की शादी सुजाता चौधरी के साथ हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement