Advertisement

कौन हैं सुब्रमण्यम भारती, जिनकी कविता पीएम मोदी ने सुनाई

आज पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती का जिक्र किया और उनकी तमिल कविता भी सुनाई. आइए जानते हैं कौन थे भारती...

नरेंद्र मोदी (फोटो- PIB) नरेंद्र मोदी (फोटो- PIB)
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की एक तमिल कविता सुनाई. उन्होंने उनकी तमिल कविता 'एलारुम एलिनेलैई एडुमनल एरिएई...' सुनाई, जिसका मतलब है 'भारत दुनिया के हर बंधन से मुक्ति पाने का रास्ता दिखाएगा.' आइए जानते हैं कौन हैं सुब्रमण्यम भारती....

सुब्रमण्यम भारती एक तमिल कवि थे, जिन्हें 'महाकवि भरतियार' के नाम से भी जाना जाता है. देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कविताएं लिखने वाले भारती कवि के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानी, समाज सुधारक, पत्रकार भी थे. 11 दिसंबर 1882 को जन्में भारती की रचनाओं से प्रभावित होकर दक्षिण भारत में बड़ी संख्या में लोग आजादी की लड़ाई में शामिल हुए थे.

Advertisement

गरम दल में हुए शामिल

वे 1900 तक भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में पूरी तरह जुड़ चुके थे और उन्होने पूरे भारत में होने वाली कांग्रेस की सभाओं में भाग लेना शुरू कर दिया था. भारती 1907 की ऐतिहासिक सूरत कांग्रेस में शामिल हुए थे, जिसने नरम दल और गरम दल के बीच की तस्वीर स्पष्ट कर दी थी. भारती ने तिलक अरविंद और अन्य नेताओं के गरम दल का समर्थन किया था. इसके बाद वह पूरी तरह से लेखन और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो गए.

PM MODI SPEECH HIGHLIGHTS: पढ़ें भाषण की 100 बड़ी बातें

कई भाषाओं के थे जानकार

उन्होंने अपनी किताब गीतांजलि, जन्मभूमि और पांचाली सप्तम में आधुनिक तमिल शैली का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी भाषा जनसाधारण के लिए बेहद आसान हो गई. भारती कई भाषाओं के जानकार थे. उनकी पकड़ हिन्दी, बंगाली, संस्कृत और अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं पर थी. वे तमिल को सबसे मीठी बोली वाली भाषा मानते थे.

Advertisement

भारती का योगदान साहित्य के क्षेत्र में तो महत्वपूर्ण है ही, उन्होंने पत्रकारिता के लिए भी काफी काम और त्याग किया. उन्होंने 'इंडिया', 'विजय' और 'तमिल डेली' का संपादन किया. भारती देश के पहले ऐसे पत्रकार माने जाते हैं जिन्होंने अपने अखबार में प्रहसन और राजनीतिक कार्टूनों को जगह दी.

प्रमुख रचनाएं

'स्वदेश गीतांगल' और 'जन्मभूमि' उनके देशभिक्तपूर्ण काव्य माने जाते हैं, जिनमें राष्ट्रप्रेम और ब्रिटिश साम्राज्य के प्रति ललकार के भाव मौजूद हैं. साथ ही उनकी प्रमुख रचनाएं हैं- तेचिय कीतंकळ् (देशभक्ति गीत), विनायकर् नान्मणिमालै, पारतियार् पकवत् कीतै, पतंचलियोक चूत्तिरम्. उनकी अनूदित रचनाएं हैं-  यह है भारत देश हमारा, वन्दे मातरम, आजादी का एक 'पल्लु', निर्भय.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement