
देश में कोहरे के कारण कई जगहों पर यातायात प्रभावित देखने को मिल रहा है. वहीं कोहरे के चलते उड़ान सेवाओं पर भी खासा असर पड़ा है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर देखा गया जिससे उड़ानों प्रभावित हुई हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण कोलकाता में फ्लाइट देरी से उड़ रही हैं.
कोलकाता में चारों ओर कोहरे का असर है. सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही धीमी हो गई है. इसके साथ ही कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट पर भी उड़ानें देरी से चल रही हैं. यहां कोहरे का गंभीर असर देखा जा रहा है. सुबह के वक्त विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट गई जिससे उड़ानें या तो रुकी रहीं या उनमें देरी दर्ज की गई.
कोलकाता के कई इलाके जैसे कि सॉल्ट लेक, राजरहाट और हवाई अड्डे का इलाका कोहरे के घने चादर में लिपटा है जिससे दृश्यता में भारी गिरावट देखी गई. सुबह 8 बजे दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई. सुबह में कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. साथ ही दिन भर उड़ानों पर असर देखे जाने की आशंका है क्योंकि दृश्यता जब तक पूरी तरह से सामान्य न हो तक तक उड़ानें प्रभावित रह सकती हैं.
सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट कोहरे के कारण बुरी तरह प्रभावित दिख रहा है क्योंकि उड़ानों के सामान्य होने में काफी वक्त लग सकता है. ठंड और कोहरे की हालत देखते हुए कहा जा रहा है कि यह पूरा हफ्ता हवाई सेवा के लिए सही नहीं रहेगा.