Advertisement

ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की पीएम हसीना को गिफ्ट की साड़ी और 2 शॉल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अनौपचारिक मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को गिफ्ट दिया.

ममता बनर्जी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Photo- Subir Halder) ममता बनर्जी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Photo- Subir Halder)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

  • बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शुक्रवार को आईं भारत
  • हसीना ने बेल बजाकर की टेस्ट मैच के शुरुआत की घोषणा

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अनौपचारिक मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने शेख हसीना को एक साड़ी और 2 शॉल गिफ्ट किया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कोलकाता में पिंक बॉल से हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारत आई हैं.

Advertisement

शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दिन-रात का पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है. हसीना ने इस टेस्ट मैच से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ ईडन बेल बजाकर मैच के आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की.

यह टेस्ट मैच आधिकारिक तौर पर दोपहर एक बजे शुरू हुआ. इस दौरान काफी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे. ईडन गार्डन्स की क्षमता करीब 60 हजार है और इस मैच के लिए टिकट काफी पहले बिक चुके थे. शेख हसीना बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विशेष विमान से कोलकाता पहुंचीं. हसीना के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन भी भारत आए हैं. इस मैच के लिए कोलकाता में विशेष तैयारियां की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement