Advertisement

'डेंगू फ्री कोलकाता' के लिए सड़क पर उतरी BJP, पुलिस के साथ झड़प

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज सड़कों पर है. 'डेंगू फ्री कोलकाता' की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

फोटो-ANI फोटो-ANI
aajtak.in
  • ,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज सड़कों पर है. 'डेंगू फ्री कोलकाता' की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. साथ ही कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement

इस दौरान हिरासत में ली गईं बीजेपी कार्यकर्ता रिमझिम मित्रा ने कहा कि हमारे पास विरोध प्रदर्शन की अनुमति थी और हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुरुष पुलिसकर्मी आए और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे.

इधर, दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल केजरीवाल डेंगू के खिलाफ कई महीनों से अभियान छेड़े हुए थे. रविवार को जब यह अभियान समाप्त हुआ और सीएम ने दावा किया कि डेंगू से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई, उससे एक दिन पहले ही 17 साल की लड़की की डेंगू से मौत हुई थी.

गौरतलब है कि दिल्ली में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में डेंगू के 189 मामले सामने आए थे. हालांकि इस दौरान भी मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों के मामलों में कमी आई थी. बता दें 14 अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू के 111 नए मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले एक हफ्ते में 189 मामले सामने आने के बाद संख्या बढ़ गई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement