Advertisement

कोलकाता पुलिस ने आतंकी संगठन JMB के एक कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद अबुल कशीम को नहर ईस्ट रोड इलाके से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस को कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी मिले हैं.

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का कार्यकर्ता गिरफ्तार (फोटो-इंद्रजीत कुंडू) जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का कार्यकर्ता गिरफ्तार (फोटो-इंद्रजीत कुंडू)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

  • मोहम्मद अबुल कशीम के पास से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं
  • इससे पहले, एजाज को एसटीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोहम्मद अबुल कशीम को नहर ईस्ट रोड इलाके से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस को कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी मिले हैं.

Advertisement

इससे पहले पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारुई के रहने वाले 30 वर्षीय एजाज को कोलकाता पुलिस के एसटीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. एजाज ने 2008 में आंतकी संगठन में शामिल होने के बाद जेएमबी के भारत में टॉप कमांडर कौसर की जगह ली थी. कौसर को खगरागर विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था.

जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का भारत में चीफ एजाज अहमद उत्तर बंगाल को संगठन का गढ़ बनाने की फिराक में था. एजाज को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हाल ही में गिरफ्तार किया था.

जांच में सामने आया है कि एजाज ने पिछले एक साल में कई बार उत्तर बंगाल का दौरा किया. एजाज को प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने भारत में अपना  ‘अमीर’ (प्रमुख) बना रखा था. एजाज मुर्शिदाबाद जिले में धूलियां मॉड्यूल को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा था.

Advertisement

जांचकर्ताओं को एजाज ने उत्तर दिनाजपुर जिले में भी एक और नया मॉड्यूल बनाने के अपने मंसूबे के बारे में बताया. इसके लिए भर्तियों का काम भी शुरू कर दिया गया था. एजाज पश्चिम बंगाल में आतंकी संगठन की गतिविधियों का चार्ज लेने के लिए किसी माकूल शख्स की भी तलाश कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement