Advertisement

Kolkata: टैंग्रा ट्रिपल मर्डर मामले में मृतका के पति गिरफ्तार, सुसाइड के प्रयास में आरोपी अस्पताल में था भर्ती

कोलकाता पुलिस ने टैंग्रा ट्रिपल मर्डर केस में प्रसून डे को गिरफ्तार किया. वह अपनी पत्नी और दो अन्य की हत्या का आरोपी है. पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया. वह आत्महत्या की कोशिश के बाद अस्पताल में भर्ती था. पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

कोलकाता के टैंग्रा में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने सोमवार देर रात प्रसून डे को गिरफ्तार कर लिया. वह मृतकों में से एक का पति है और मामले के मुख्य आरोपियों में से एक माना जा रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रसून डे को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार को टैंग्रा पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां उससे लंबी पूछताछ की गई.

Advertisement

पूछताछ के दौरान उसके बयानों में कई विरोधाभास पाए गए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यह मामला 19 फरवरी को तब सामने आया, जब प्रसून डे और उसका बड़ा भाई प्रणय डे अपनी कार लेकर ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाईपास पर एक खंभे से टकरा गए. यह आत्महत्या की कोशिश मानी जा रही है.

टैंग्रा में हुए ट्रिपल मर्डर केस में खुलासा

हादसे के बाद जब उन्हें नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, तो पुलिस को सूचना मिली कि उनके घर में तीन शव पड़े हैं. पुलिस जब घर पहुंची, तो वहां से प्रसून डे की पत्नी, एक अन्य महिला और एक लड़की का शव बरामद किया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

20 फरवरी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि तीनों की हत्या की गई थी. 25 फरवरी को पुलिस ने बताया कि जांच के अनुसार, इस हत्याकांड में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या किन परिस्थितियों में और क्यों की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement