Advertisement

पाक ने जाधव पर कोर्ट के फैसले को बताया जीत, गिरिराज बोले- फैसला अंग्रेजी में था

पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है और पाकिस्तान को इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.

फाइल फोटो- गिरिराज सिंह(फोटो सोर्स- फेसबुक) फाइल फोटो- गिरिराज सिंह(फोटो सोर्स- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

कुलभूषण जाधव पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी. इस पर ICJ ने रोक लगा दी है. पाक सरकार ने ICJ के फैसले को अपनी जीत बताया है. इस पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने हास्यजनक प्रतिक्रिया दी है.

गिरिराज ने कहा, इसमें तुम्हारी गलती नहीं है... फैसला अंग्रेजी में सुनाया गया है. पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने इस पर कहा, कमांडर जाधव पाकिस्तान में रहेगा. जाधव से पाकिस्तान के कानूनों के अनुसार बर्ताव किया जाएगा. यह पाकिस्तान की जीत है.

नीदरलैंड्स के द हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने भारत के कुलभूषण जाधव के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है. अंतरराष्ट्रीय न्यायाल ने अपने फैसले में कहा कि कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगेगी और कूलभूषण जाधव के केस पर फिर से नए सिरे से विचार होगा.

Advertisement

कुलभूषण जाधव पर ICJ के फैसले पर बोले पीएम मोदी- हर भारतीय को बचाएंगे

इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय न्यायाल ने ये भी फैसला सुनाया है कि कुलभूषण जाधव को काउंसिलर एक्सेस की इजाजत मिलेगी. अदालत ने 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया.

कुलभूषण जाधव को ईरान के चाबहार में बिजनेस करने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को भारत का जासूस बताकर पाकिस्तान ने गहरी साजिश चली थी.

कुलभूषण जाधव मसले पर ICJ में करारी हार को अपनी जीत बता रहा है पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब देते हुए साफ कहा था कि उसे अगवा किया गया था, इसीलिए जब पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने उसके लिए सजा-ए-मौत मुकर्रर की तो भारत हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement