Advertisement

कुमारी शैलजा बोलीं- ये सरकार का सेल्फ रिजर्वेशन है, दागे कई सवाल

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने सवर्ण आरक्षण को लेकर मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब देश की जनता आपसे दूर जा रही है तब आप आखिरी सत्र के आखिरी दिन यह बिल लेकर आ रहे हैं.

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा
अमित कुमार दुबे
  • ,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने सवर्ण आरक्षण को लेकर मोदी सरकार की नीयत पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जब देश की जनता आपसे दूर जा रही है तब आप आखिरी सत्र के आखिरी दिन यह बिल लेकर आ रहे हैं.

कुमारी शैलजा ने अपने संबोधन में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट में यह बिल टिक नहीं पाएगा, क्योंकि आपके पास कई सवालों का जवाब नहीं है. आप लोगों को गुमराह कर रहे हैं.' शैलजा ने कहा कि ये रिजर्वेशन नहीं है बल्कि सरकार का सेल्फ रिजर्वेशन है.

Advertisement

कांग्रेस सांसद की मानें तो जब चुनाव आने वाले हैं तब सरकार आखिरी समय में सरकार इस बिल को लेकर आई. उन्होंने कहा कि जब आरक्षण की बात आती है तो कोर्ट हमेशा पूछता है कि आप किस आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. इसका जवाब आपके पास नहीं है. इसके साथ ही शैलजा ने राम बिलास पासवान से पूछा कि आप प्रमोशन में रिजर्वेशन को कैसे लागू करेंगे.

शैलजा ने सरकार की मंशा सवाल उठाते हुए कहा कि महिला आरक्षण के बारे में सरकार क्यों नहीं सोच रही है. वोट लेने के लिए यह बिल तो ला रही है. लेकिन महिलाओं के बारे में सरकार कब सोचेगी? उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण को पूरी तरह खत्म करने का RSS का एजेंडा आगे बढ़ा रही है.

शैलजा ने कहा कि जब से आपकी सरकार बनी है तब से आपने अपने बजट में सवर्ण जाति के लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया. अब चुनाव नजदीक आ गया है इसीलिए यह बिल लाया जा रहा है. कांग्रेस ने अपने मैनीफेस्टो में इस बात का जिक्र किया था.

Advertisement

शैलजा ने कहा कि सरकार ने स्कॉलरशिप कम कर दी और अब लोगों को जवाब नहीं दे पा रही. शैलजा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में आप आरक्षण बिल्कुल खत्म कर रहे थे बाद में जब हल्ला हुआ तो फिर आप इसपर रुके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement