Advertisement

Kumbh Mela 2019: 41 सेकेंड से ज्यादा नहीं लगा सकेंगे डुबकी, यूपी पुलिस का भीड़ से निपटने का फंडा

15 जनवरी को मकर संक्रांति पर कुंभ मेले का पहला शाही स्नान होगा. इस बार कुंभ मेले में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए कई खास इंतजाम किए हैं और कई योजनाएं बनाई हैं.

कुंभ मेला 2019: 41 सेकेंड में ही लगानी होगी डुबकी कुंभ मेला 2019: 41 सेकेंड में ही लगानी होगी डुबकी
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ का आगाज होने वाला है. इस भव्य और दिव्य कुंभ मेले में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे. ऐसे में प्रशासन के सामने कुंभ मेले का आयोजन एक बड़ी चुनौती की तरह है. यूपी पुलिस ने इस बार कुंभ मेले में भीड़भाड़ और अव्यवस्था से निपटने के लिए पहले से ही कई योजनाएं तैयार कर ली है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने रविवार को बताया कि कुंभ मेले के दौरान संगम पर तैनात पुलिसकर्मी तीर्थयात्रियों को 41 सेकेंड से ज्यादा समय के लिए डुबकी नहीं लगाने देंगे. डीजीपी ने कहा कि अगर इससे ज्यादा वक्त के लिए संगम पर लोगों को डुबकी लगाने की इजाजत दी गई तो भगदड़ होने का खतरा बढ़ सकता है.

डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को इंडिया टुडे के लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम 'संगम- कॉन्फ्लुएंस ऑफ माइंड' में कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस ने कुंभ मेले को एक सुरक्षित तीर्थयात्रा बनाने के लिए काफी मेहनत की है.

प्रयागराज जा रहे हैं तो जरूर घूमिए ये खास जगहें

उन्होंने बताया, 'हम दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ भी संपर्क में है. हर एक दिन के लिए अलग-अलग योजना तैयार की गई है. तीर्थयात्रा के लिए जरूरी हर एक चीज की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस साल के कुंभ में सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक है लेकिन हमने इससे निपटने के लिए भी खास योजना बनाई है.'

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए 11-13 डायवर्जन स्कीम बनाई गई हैं. इस साल तकनीक की अहम भूमिका रहेगी और पुलिस फोर्स एक रोल मॉडल की तरह काम करेगी.

Advertisement

कुंभ में अगर भगदड़ या कोई दुर्घटना होती है तो इससे कैसे निपटा जाएगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल इस तरह की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. मेले की सुरक्षा में करीब 20,000 से 22,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 80 बटालियन पैरामिलिट्री, रैपिड ऐक्शन फोर्स, फायर सर्विस, एंटी टेरर स्क्वॉयड, नैशनल सिक्योरिटी गार्ड और एरियल स्निपर्स की भी तैनाती की गई है.

पूर्व आईएएस और 2013 के कुंभ मेला अधिकारी रहे मनि प्रसाद मिश्रा ने कहा, कुंभ के लिए पूरी व्यवस्था तीन महीने पहले ही पूरी कर ली जाती है. यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है और पूरी दुनिया में अनोखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement