Advertisement

kumbh Mela 2019: आज कुंभ का पहला शाही स्नान, ये है समय

Kumbh Mela 2019 First Shahi Snan: आज मकर संक्रांति के पर्व पर कुंभ मेले का सबसे पहला शाही स्नान किया जा रहा है. आइए जानें स्नान किस-किस समय किया जाएगा और इसका महत्व क्या है.

Kumbh Mela 2019 Kumbh Mela 2019
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

Kumbh Mela 2019 First Shahi Snan:15 जनवरी 2019 को मकर संक्रांति पर्व पर आज कुंभ का पहला शाही स्नान हो रहा है. शाही स्नान के लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मान्यता है कि कुंभ के दौरान नदी में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. यही कारण है कि कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. इस बार कुंभ में लगभग 12 करोड़ लोग शिरकत कर रहे हैं. गंगा नदी में पहला शाही स्नान आज सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक किया जाएगा. देश के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.

Advertisement

क्या है शाही स्नान-

शाही स्नान में आज अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत और उनकी टोलियां स्नान करेंगी. इस स्नान को राजयोग स्नान भी कहा जाता है. मान्यता है कि शाही स्नान अगर शुभ मुहूर्त में किया जाए तो ये अधिक फलदायी साबित होता है. साधु-संत और उनकी टोलियों के स्नान करने के बाद आम लोग गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे.

शाही स्नान के लिए सुरक्षा के इंतजाम-

आज होने वाले शाही स्नान में लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. लोगों की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुंखता इंतजाम किए हैं. शाही स्नान के दौरान प्रयागराज में तीन दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. ताकि भीड़ के कारण किसी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

मेले में पुलिस के अलावा जवानों को भी तैनात किया जा चुका है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं.

Advertisement

कुंभ मेले के शाही स्नान की तारीखें (Kumbh Snan Dates and Kumbh Shahi Snan)

14-15 जनवरी 2019 - मकर संक्रांति, पहला शाही स्नान

21 जनवरी 2019 - पौष पूर्णिमा

31 जनवरी 2019 - पौष एकादशी स्नान

04 फरवरी 2019 - मौनी अमावस्या, मुख्य शाही स्नान, दूसरा शाही स्नान

10 फरवरी 2019 - बसंत पंचमी, तीसरा शाही स्नान

16 फरवरी 2019 - माघी एकादशी

19 फरवरी 2019 - माघी पूर्णिमा

04 मार्च 2019 -  महा शिवरात्रि

15 जनवरी 2019- शाही स्नान का समय-

महानिर्वाणी, अटल अखाड़ा- सुबह 6:15 बजे.

जूना, आवाहन, श्रीपंच अग्नि अखाड़ा-  सुबह 8:00 बजे.

दिगंबर अनि अखाड़ा- सुबह 11:20 बजे.

 नया उदासीन अखाड़ा- 13:15 बजे.

निर्मला अखाड़ा- 7:05 बजे.

पंच निर्मोही अनि अखाड़ा- 10:40 बजे.

निर्वाणी अनि अखाड़ा- 12:20 बजे.

बड़ा उदासीन अखाड़ा- 14:20 बजे.

निरंजनी, आनंद अखाड़ा- 15:40 बजे  

 कुंभ में स्नान करने के लाभ-

- मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है.

- कुंभ मेले का पहला स्नान मकर संक्रांति के दिन से शुरू होता है.

- इस दिन बनने वाले योग को कुंभ स्नान-योग कहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement