Advertisement

ये है इंडिया का महिला CM क्लब, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

देश के पांच राज्यों की सत्ता फिलहाल महिलाओं के हाथ में है. जिनमें से चार अपने-अपने राज्य की पहली महिला सीएम हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर सोमवार को शपथ ले ली. उनके अलावा देश के चार और राज्यों की कमान महिलाओं के हाथ में है, जिनमें से चार अपने-अपने राज्य की पहली महिला सीएम हैं.

जानिए, इन पांच महिला मुख्यमंत्रियों के बारे में-

1. महबूबा मुफ्ती- जम्मू कश्मीर
- जम्‍मू कश्‍मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर 4 अप्रैल 2016 को शपथ ली.
- देश की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री हैं.
- पीडीपी के अध्‍यक्ष पद की भी जिम्‍मेदारी. पिता के मौत के बाद मिली राजनीतिक विरासत
- 2004 में पहली बार सांसद बनीं.

Advertisement

2. वसुंधरा राजे- राजस्थान
- राजस्थान में बीजेपी सरकार की सरकार है, जिसकी कमान वसुंधरा राजे के हाथ में हैं.
- वसुंधरा राजे ने दूसरी बार 13 दिसंबर 2013 को सीएम पद संभाला.
- वह इसके पहले 2003-2008 के बीच भी राज्य की सीएम रहीं.
- वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.

3. आनंदी बेन पटेल- गुजरात
- तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आनंदी बेन पटेल ने 22 मई 2014 को कार्यभाल संभाला.
- वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.
- इसके पहले वह राज्य में शीर्ष कैबिनेट मंत्रियों में शामिल थीं और उनके पास रोड और बिल्डिंग, राजस्व, शहरी विकास मंत्रालय जैसे अहम विभाग थे.
- साल 1994 में वह गुजरात से राज्यसभा सदस्य भी चुनी गईं.

4. ममता बनर्जी- पश्चिम बंगाल
- वामपंथी दलों के करीब 35 साल के शासन के बाद राज्य में सत्ता बदली और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनीं.
- तृणमूल कांग्रेस की संस्थापक ममता बनर्जी ने साल 2011 में राज्य की पहली महिला सीएम के तौर पर कार्यभार संभाला.
- इसके पहले वह केंद्र में यूपीए सरकार में रेल मंत्री भी रह चुकी हैं.
- फिलहाल राज्य में विधानसभा चुनाव जारी हैं. ममता अपनी दोबारा वापसी का दम भर रही हैं.

Advertisement

5. जयललिता- तमिलनाडु
- विवादों के चलते निचली अदालत से सीएम पद के अयोग्य घोषित जा चुकीं जयललिता फिलहाल तमिलनाडु की सत्ता संभाल रही हैं.
- 16 मई 2011 को उन्होंने राज्य की सीएम पद का कार्यभार संभाला और 27 सितंबर 2014 तक इस पद पर रहीं, बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
- आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाई कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद उन्होंने 23 मई 2015 को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली.
- वह राज्य की दूसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनके पहले जानकी रामचंद्रन ने पहली महिला सीएम के तौर पर 1988 में कार्यभार संभाला था. यहां इसी साल मई में चुनाव होने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement