Advertisement

धारा 370 हटाने पर आडवाणी ने मोदी-शाह को दी बधाई, कहा- जनसंघ का संकल्प पूरा

मोदी सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक माना जा रहा है, कांग्रेस को छोड़कर विपक्ष की कई पार्टियां इस फैसले के समर्थन में हैं. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे अपने संकल्प का फैसला बता रही है.

लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी और अमित शाह को दी बधाई लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी और अमित शाह को दी बधाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को धारा 370 के तहत मिलने वाले सभी विशेषाधिकार को वापस ले लिया है. मोदी सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक माना जा रहा है, कांग्रेस को छोड़कर विपक्ष की कई पार्टियां इस फैसले के समर्थन में हैं. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे अपने संकल्प का फैसला बता रही है. पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के लौहपुरुष कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी सरकार को इस फैसले पर बधाई है.

Advertisement

लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने वाले केंद्र सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं, देश की एकजुटता को मजबूत करने की ओर ये ऐतिहासिक फैसला है.

आडवाणी ने लिखा कि अनुच्छेद 370 को हटाना का भाजपा के संकल्प में रहा है, जनसंघ के जमाने से ये हमारे संकल्प में है. उन्होंने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने लिखा कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति और विकास की प्रार्थना करते हैं.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए को हटाना भारतीय जनता पार्टी का काफी पुराना वादा रहा है जो कि सोमवार को पूरा कर दिया गया है. लालकृष्ण आडवाणी से पहले भाजपा के कई बड़े नेताओं ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा होना बताया.

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार सुबह मोदी कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को लिया गया, जिसके बाद संसद के पटल पर गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा मंजूर अधिसूचना को रखा. इसी के साथ ही साफ किया गया कि जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश है और साथ ही लद्दाख एक अलग राज्य बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement