Advertisement

CBI-BJP के दबाव में लालू को डिस्चार्ज कर रहा एम्स: RJD सांसद

जय प्रकाश यादव का कहना है कि अभी उनका इलाज चल रहा था, कई तरह की बीमारियां हैं. जिसका इलाज एम्स में ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि लालू को किडनी की बीमारी है, शुगर है, ऑंख का ऑपरेशन होना है.

लालू यादव (फाइल) लालू यादव (फाइल)
अशोक सिंघल/हिमांशु मिश्रा/सुजीत झा/अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को आज ही एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, लालू ने इस बात का विरोध किया है इसी कारण इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज होती जा रही है. राजद सांसद जयप्रकाश यादव का कहना है कि लालू को बीजेपी और सीबीआई के कहने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है. जबकि वह पूरे तरीके से ठीक नहीं हैं.

Advertisement

जय प्रकाश यादव का कहना है कि अभी उनका इलाज चल रहा था, कई तरह की बीमारियां हैं. जिसका इलाज एम्स में ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि लालू को किडनी की बीमारी है, शुगर है, ऑंख का ऑपरेशन होना है. फिर भी उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. जय प्रकाश यादव का आरोप है कि राहुल गांधी भी लालू प्रसाद यादव मिले थे, कहीं ना कहीं इसके पीछे भी कोई राजनीति है जो उनके मिलने के बाद इनको डिस्चार्ज किया जा रहा है.

एम्स से रांची के मेडिकल कॉलेज में भेजना, यह कहीं ना कहीं बड़ी साजिश है. लालू जी की जान को खतरा भी हो सकता है. जिसकी जिम्मेदारी इन लोगों के ऊपर होगी. एम्स के डायरेक्टर को लालू जी ने पत्र लिखा था कि उनको डिस्चार्ज न किया जाए, लेकिन एम्स के डायरेक्टर की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisement

उनका कहना है कि आगे क्या करना है, वह हम लोग विचार करेंगे कोर्ट में जाएंगे या नहीं जाएंगे. लेकिन यह सब लालू के साथ ठीक नहीं किया जा रहा है. मरीज का संविधानिक अधिकार होता है कि वह अपना इलाज सही तरीके से करवाएं.

राहुल के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद भी लालू से मिलने पहुंचे. उनका कहना है कि लालू जी के साथ एम्स ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा है. कोई ना कोई राजनीतिक दबाव है.

शाहनवाज़ का राहुल पर वार

बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने इस मुद्दे पर कहा कि जब राहुल गांधी सत्ता में होते हैं तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं, इसी के लिए उन्होंने अध्यादेश भी फाड़ दिया था. पहले ही दोनों की पार्टी में गठबंधन है. शाहनवाज़ ने कहा कि राहुल तो खुद ही नेशनल हेराल्ड मामले में बेल पर हैं, अब वो लालू से मिलने गए हैं.

उन्होंने कहा कि लालू यादव का अगर मेडिकल ट्रीटमेंट AIIMS में चल रहा है तो कोर्ट के आदेश पर और डॉक्टरो की सलाह पर चल रहा है अब उनका इलाज पूरा हो गया होगा. इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.

'लालू यादव का इलाज पूरा हो चूका है'

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इलाज नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हो चुका है. वहां के चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने की बात कही है. इसके बाद ही उन्हे रांची भेजा गया. जहां पर उनका इलाज हर संभव होगा. अश्वनी चौबे लालू प्रसाद यादव के गृह जिले में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने आए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब वो केवल मधुमेह रोग से ही ग्रसीत हैं. इसका इलाज रांची में भी संभव है. चिकित्सकों के सलाह पर उन्हें एम्स से रांची भेजा गया, क्योंकि वे बिरसा मुंडा कारागार रांची में कैदी के रूप में हैं. हर नागरिक को मुलभूत संवैधानिक अधिकार है कि उसका समुचित इलाज उसके संतुष्टी के अनुसार किया जाय.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement