Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूस्खलन, 15 लोगों की मौत, NDRF की टीमें रवाना

पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले से भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत‍ हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.

तवांग में भू-स्खलन तवांग में भू-स्खलन
संदीप कुमार सिंह
  • ईटानरगर,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले से भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत‍ हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद स्‍थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचा और दबे लोगों को निकालने के काम में लग गया. इसके अलावा बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को भी घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement