Advertisement

नहीं खर्च कर पाए 500 के पुराने नोट तो आ गया आखिरी दिन

नोटबंदी का शिकार हुई 500 रुपये की नोट को चलाने का आखिरी दिन 15 दिसंबर मध्यरात्रि है. इसके बाद इस नोट को कहीं नहीं चलाया जा सकता. केन्द्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस नोट को जरूरी कामों के लिए भी अब मान्य नहीं कर सकती.

500 रुपये की पुरानी नोट खर्च करने का आखिरी दिन 500 रुपये की पुरानी नोट खर्च करने का आखिरी दिन
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

नोटबंदी का शिकार हुई 500 रुपये की नोट को चलाने का आखिरी दिन 15 दिसंबर मध्यरात्रि है. इसके बाद इस नोट को कहीं नहीं चलाया जा सकता. केन्द्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस नोट को जरूरी कामों के लिए भी अब मान्य नहीं कर सकती.

लिहाजा, अगले कुछ घंटों में आप अपने पास रखी 500 रुपये की नोट को नहीं खर्च कर पाए हैं तो अब आपके पास उसे 31 दिसंबर तक बैंक में जमा कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

Advertisement

बुधवार को वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि अब सरकार इस नोट को चलाने की मियाद में कोई इजाफा नहीं करने जा रही है. शक्तिकांता दास ने कुछ मीडिया के जरिए दी जा रही जानकारी कि सरकार इस मियाद में इजाफा कर सकती है को सिरे से नकार दिया है.

 

इसका साफ मतलब है कि अब 15 दिसंबर की आधी रात के बाद से देश में दवाई, बिजली बिल, पानी बिल और अन्य जरूरी कामों के लिए इस नोट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा, रेलवे और हवाई टिकट के लिए इस करेंसी के इस्तेमाल पर पहले ही पाबंदी लगा दी थी. नवंबर 8 को नोटबंदी लागू करने के बाद सरकार ने पहले पुरानी 500 और 1000 रुपये की करेंसी को इस्तेमाल करने के लिए 72 घटें का समय दिया था. लेकिन इस मियाद को लगातार बढ़ाते हुए आखिरी बार 15 दिसंबर की तारीख तय कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement