Advertisement

वामपंथी पार्टियों ने की भोपाल एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस के बाद अब वामपंथी पार्टियों ने इन आठों के जेल से भागने और उनके एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस ढंग से तमाम चीजें सामने आ रही हैं उससे इनके भागने और एनकाउंटर पर शक पैदा होता है. इसलिए इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

लेफ्ट पार्टियों ने की निष्पक्ष जांच की मांग लेफ्ट पार्टियों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

भोपाल जेल में ट्रायल पर चल रहे सिमी के 8 आतंकियों के भागने और उसके बाद उनके एनकाउंटर पर उठे सवालों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के बाद अब वामपंथी पार्टियों ने इन आठों के जेल से भागने और उनके एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस ढंग से तमाम चीजें सामने आ रही हैं उससे इनके भागने और एनकाउंटर पर शक पैदा होता है. इसलिए इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

Advertisement

सीपीआईएम और सीपीआई ने कहा है कि अंडर ट्रायल आठो सिमी के लोगों का इस ढंग से जेल से भागने की बात और फिर उनका एनकाउंटर सवाल खड़े कर रहा है और जो वीडियो भी सामने आए हैं उससे भी लगता है कि इस पूरे मामले की जांच की जरूरत है.

वामपंथी पार्टियों का कहना है कि अभी तो आठों के ऊपर ट्रायल चल रहा था कि यह सिमी से जुड़े हुए हैं या नहीं और अभी दोषी भी साबित नहीं हुए थे. ऐसे में इतनी हाई सिक्योरिटी जोन से जेल से उनका भागना फिर उनका एनकाउंटर होना इस पर मध्य प्रदेश सरकार को सफाई देनी चाहिए कि यह सब कैसे हुआ.

वामपंथी पार्टियों का यह भी कहना है कि हालांकि मध्यप्रदेश गवर्नमेंट ने एनआईए से इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है. मगर एनआईए की जांच पर हमको ना भरोसा है ना स्वीकार है. इसलिए इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. उधर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी इस पूरे मामले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इनके जेल से भागने और एनकाउंटर की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement