Advertisement

मुंबई के वकीलों ने पत्र लिखकर की मांग, हैदराबाद एनकाउंटर करने वालों पर हो FIR

मुंबई के कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर पत्र लिखा है. वकीलों ने अपने पत्र में एनकाउंटर में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि एनकाउंटर के नाम पर चारों आरोपियों की पुलिस वालों ने हत्या कर दी. वकीलों ने पत्र याचिका के जरिए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

गैंगरेप के आरपियों का एनकाउंटर (Photo- PTI) गैंगरेप के आरपियों का एनकाउंटर (Photo- PTI)
संजय शर्मा/अनीषा माथुर
  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

  • हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर मुंबई के वकीलों ने लिखा पत्र
  • एनकाउंटर में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
  • एनकाउंटर के नाम पर पुलिस वालों पर आरोपियों की हत्या करने का लगाया आरोप

मुंबई के कुछ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर पत्र लिखा है. वकीलों ने अपने पत्र में एनकाउंटर में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. पत्र में आरोप लगाया गया है कि एनकाउंटर के नाम पर चारों आरोपियों की पुलिस वालों ने हत्या कर दी.

Advertisement

वकीलों ने पत्र याचिका के जरिए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. ये पत्र याचिका मुंबई के वकील जी सदवारते और जय श्री पाटिल ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिख है और हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

पत्र में आरोपियों की नृशंस हत्या का आरोप

यह पत्र याचिका सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को लिखा गया है. पत्र याचिका में लिखा गया है कि एनकाउंटर के नाम पर आरिफ, शिवा, नवीन और चेन्नेकशवुलु की नृशंस हत्या की गई, पुलिस अधिकारी और उनके सहयोगियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचा है.

पुलिस की कहानी काफी अजीब- सुशील मोदी

Advertisement

बता दें कि हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे गिराने पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. हैदराबाद मामले पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस तरह की मॉब लिंचिंग सही नहीं है, अगर अपराधियों को कोर्ट के जरिये सजा मिलती तो अच्छा होता. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो कहानी बताई है वो काफी अजीब है.

बता दें कि हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया गया. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ. पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की, तभी पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement