Advertisement

मन की बात: PM मोदी बोले- ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं, डिजिटल धोखाधड़ी से बचें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे एक बार‍ फिर अपने खास रेडिया कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश के लोगों से रूबरू होंगे. प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की थी. मन की बात का यह 22वां संस्करण होगा.

पीएम मोदी पीएम मोदी
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने खास कार्यक्रम मन की बात में कहा कि सभी देशवासी रियो ओलंपिक के लिए ख‍िलाड़‍ियों को शुभकामनाएं भेजें. उन्होंने लोगों से ये भी अपील की कि एंटीबायोटिक दवाएं डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही लें.

पीएम मोदी ने मन की बात में और क्या-क्या कहा...

  • आज सुबह-सुबह मुझे दिल्ली के नौजवानों के साथ कुछ पल बिताने का अवसर मिला.
  • मैं मानता हूं कि आने वाले दिनों में पूरे देश में खेल का रंग हर नौजवान को उत्साह-उमंग के रंग से रंग देगा.
  • कुछ ही दिनों में विश्व का सबसे बड़ा खेलों का महाकुम्भ होने जा रहा है. रियो हमारे कानों में बार-बार गूंजने वाला है.
  • हमारी आशा-अपेक्षाएं तो बहुत होती हैं, लेकिन रियो में जो खेलने के लिये गए हैं, उनका हौसला बुलंद करने का काम भी देशवासियों का है.
  • हम भी आने वाले दिनों में, जहां भी हों, हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिये कुछ-न-कुछ करें.
  • यहां तक जो खिलाड़ी पहुंचता है, वो बड़ी कड़ी मेहनत के बाद पहुंचता है. एक प्रकार की कठोर तपस्या करता है.
  • हम सभी देशवासी रियो ओलंपिक के लिए गए हुए हमारे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दें.
  • आप मुझे ‘NarendraModi App’ पर खिलाड़ियों के नाम शुभकामनाएं भेजिए, मैं आपकी शुभकामनाएं उन तक पहुंचाऊंगा. गत सप्ताह अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर देश और दुनिया ने श्रद्धांजलि दी.
  • अब्दुल कलाम जी का नाम आता है तो साइंस, टेक्नोलॉजी, मिसाइल- भावी भारत के सामर्थ्य का चित्र हमारी आंखों के सामने अंकित हो जाता है.
  • अगर रिसर्च और इनोवेशन नहीं होंगे, तो जैसे ठहरा हुआ पानी गंदगी फैलाता है, टेक्नोलॉजी भी बोझ बन जाती है.
  • एंटीबायोटिक की जो दवाइयां बिकती हैं, उसका जो पत्ता रहता है, उसके ऊपर लाल लकीर से आपको सचेत किया जाता है, आप उस पर जरूर ध्यान दीजिए.
  • मैं आग्रह करता हूँ कि डॉक्टर ने जितने दिन लेने के लिये कहा है, कोर्स पूरा कीजिए,आधा-अधूरा छोड़ दिया, तो जीवाणु के फायदे में जाएगा.
  • सरकार ने 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व' अभियान शुरू किया है.
  • इस अभियान के तहत हर महीने की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में निशुल्क जांच की जाएगी.
  • मैं शिल्पी वर्मा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे चीट और फ्रॉड ई-मेल एक घटना से अवगत कराया.
  • टेक्नोलॉजी के माध्यम से लूटने के एक नये तरीके विश्व भर में फैल रहे हैं, इससे हमें सजग रहना चाहिए.

     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement