Advertisement

संसद में गतिरोध पर फिर भड़के आडवाणी, कहा- मन कर रहा है कि मैं इस्तीफा दे दूं

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से जारी संसद में लगातार हंगामे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृषण आडवाणी ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि वो स्पीकर से बात करें ताकि सदन में कल नोटबंदी पर चर्चा हो सके.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी
सबा नाज़/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से जारी संसद में लगातार हंगामे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि वो स्पीकर से बात करें ताकि सदन में कल नोटबंदी पर चर्चा हो सके.

संसद में जारी गतिरोध पर आडवाणी ने तृणमूल सांसद इदरीस अली को अपना दर्द बताते हुए कहा है कि आज अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संसद में होते तो बहुत दुखी होते. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि 'मेरा मन कर रहा है कि मैं इस्तीफ़ा दे दूं.'

Advertisement

आडवाणी ने ये भी कहा कि कोई जीते या हारे इस सब हंगामे में संसद की हार हो रही है. उन्होंने स्पीकर से बात करके चर्चा करवाने का सुझाव दिया है.

पढ़ें: संसद में हंगामा करने वालों को बाहर करो- आडवाणी

वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आडवाणी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'आडवाणी जी पार्टी के वरिष्ठ नेता है, संसद में गतिरोध को लेकर सभी निराश हैं. मैं नहीं जानता कि विपक्ष क्यों चर्चा नहीं होने दे रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement