Advertisement

मिशन 2019: BJP के प्रभारी तय, जेपी नड्डा को मिली यूपी की कमान

BJP appoints election in charge बीजेपी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक निर्मला सीतारमण दिल्ली की प्रभारी होंगी. पूर्व मंत्री कलराज मिश्रा हरियाणा के प्रभारी होंगे जबकि अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन इन राज्यों के लिए कुछ और वरिष्ठ नेता प्रभारी होंगे.

जेपी नड्डा (रॉयटर्स) जेपी नड्डा (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जारी सियासी सरगर्मियां के बीच अब राजनीतिक दलों ने तैयारियों को भी अंजाम देना शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा और पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के लिए लोकसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया. इससे पहले पार्टी ने 17 राज्यों के लिए इसी तरह की नियुक्ति की थी.

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि गुजरात के नेता गोरधन झड़फिया उत्तर प्रदेश के लिए छह सह प्रभारियों में से एक होंगे. उन्होंने कहा कि यूपी जैसे बड़े राज्यों में कई सह-प्रभारी की जरूरत है. पहले खबर आई थी कि झड़फिया उत्तर प्रदेश के प्रभारी होंगे. अब तक, बीजेपी ने राज्य के लिए तीन सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीजेपी के एक बयान में कहा गया है कि नड्डा लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के प्रभारी होंगे.

बीजेपी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक निर्मला सीतारमण दिल्ली की प्रभारी होंगी. पूर्व मंत्री कलराज मिश्रा हरियाणा के प्रभारी होंगे जबकि अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन इन राज्यों के लिए कुछ और वरिष्ठ नेता प्रभारी होंगे. पीयूष गोयल को तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जिम्मेदारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि बीजेपी महासचिव मुरलीधर राव कर्नाटक के लिए लोकसभा चुनाव प्रभारी होंगे.

Advertisement

बहरहाल बता दें कि यूपी में लोकसभा के लिए 80 सीटें हैं. इसलिए इस राज्य पर सभी दलों की विशेष निगाह रहती है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन बनाने को लेकर मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि दोनों विपक्षी दल केंद्र में सत्ताधारी को टक्कर देने के लिए कमर कस चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement