Advertisement

सांसदों की असंसदीय भाषा पर नाराज हुईं सुमित्रा महाजन, भाषा सीखने के लिए क्लास लेने की दी सलाह

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सांसदों को असंसदीय भाषा के इस्तेमाल पर जमकर फटकार लगाई. महाजन ने कहा कि सांसदों को भाषा सीखने की क्लास लेनी चाहिए. इससे पहले भी स्पीकर कई सांसदों के व्यवहार को लेकर संसद में नाराजगी जता चुकी हैं.

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन
सुरभि गुप्ता/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

लोकसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भारतीय चिकित्सा परिषद का मुद्दा उठाते समय संस्थान के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नाराज हो गईं.

कार्यवाही से निकाले गए सांसद के शब्द
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सलाह दी कि सदस्य द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द विशेष को कार्यवाही से निकाल दिया गया है, ताकि सांसद के शब्द अखबारों की सुर्खियां ना बने. इस पर आहत अध्यक्ष ने कहा, 'मुझसे ज्यादा आप भी जानते हैं कि क्या असंसदीय है और क्या संसदीय, रिकॉर्ड में से तो शब्द निकल सकते हैं, लेकिन किसी सदस्य के मुंह से गलत शब्दों का निकलना कैसे रोक सकते हैं.'

Advertisement

भाषा का ख्याल रखने की सलाह
सुमित्रा महाजन ने कहा कि अब इसके लिए सदस्य खुद रोक लगाएं और भाषा की मर्यादा का ख्याल रखें. महाजन ने बेहद खिन्नता से कहा कि पहले सदस्य ऐसी बात बोलते हैं, तभी तो मीडिया में ऐसी खबरें सुर्खियां बनती हैं.

सांसदों की गैर मौजूदगी पर जताई नाराजगी
इसके कुछ देर बाद स्पीकर ने पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों के संबंध में एक सवाल किए जाने पर कर्नाटक से बीजेपी सांसद नलिन कुमार कतील और केरल से सीपीएम सांसद पीके श्रीमथि की गैर मौजूदगी पर भी नाराजगी जताई और कहा की यह बहुत गलत है कि सदस्य उपस्थित नहीं हैं. इससे पहले भी स्पीकर कई सांसदों के व्यवहार को लेकर संसद में नाराजगी जता चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement