Advertisement

बैंको में लगी है लंबी लाइनें, पैसा जमा करने वालों में महिलाएं अव्वल

नीति ने बताया कि वह पहली बार बैंक आई है, उनके पति ने उन्हें एक लाख रूपये जमा करने के लिए दिए है, वह पहली बार बैंक आई है उन्हें नहीं पता कि ये पैसे कहां से आए है.

बैंको के बाहर लगी है भीड़ बैंको के बाहर लगी है भीड़
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

बैंक में नोट जमा करने को लेकर बंगाल से एक नया मामला सामने आया है, मालदा जिले के गंगानारायणपुर की 35 वर्षीय नीति रानी मंडल जो पढ़ना लिखना भी नहीं जानती है यहां की स्टेट बैंक शाखा में एक लाख रूपये जमा करानी पहुंची.

नीति रानी बीड़ी बनाने का काम करती है और उनकी रोजाना आय मात्र 100 रूपये है, नीति का गांव बांग्लादेश की अंतराष्ट्रीय सीमा से लगता है.

Advertisement

नीति ने बताया कि वह पहली बार बैंक आई है, उनके पति ने उन्हें एक लाख रूपये जमा करने के लिए दिए है, वह पहली बार बैंक आई है उन्हें नहीं पता कि ये पैसे कहां से आए है.

सिर्फ नीति रानी ही नहीं ऐसे कई मामले और भी है, नसीमा बीबी अपने खाते में एक लाख बीस हजार रूपये लेकर आई है, उनका कहना यह इतनी रकम उन्होनें पहली बार देखी है. मजूमपुर की एसबीआई ब्रांच में 12000 से अधिक बीड़ी बनाने वाले लोगों के खाते खुले हुए है.

बैंक मैनेजर उदय नारायण के अनुसार अमूमन रोजाना शाखा में 8 लाख रूपये जमा होते है लेकिन पिछले 24 घंटो में हम एक करोड़ से ज्यादा की रकम जमा कर चुके है.

बैंको को भी खासी मुश्किल का सामना कर पड़ रहा है क्योंकि ऐसे कई सारे खाताधारक है जो अपना नाम लिखना भी नहीं जानते है.

Advertisement

जमा हो रहे करोड़ो रूपये
मालदा की ही शुजापुर ब्रांच में बैंक में पैसा जमा होने का रिकॉर्ड टूट गया है, बैंक मैनेजर के अनुसार अब तक यहां सबसे अधिक 50 लाख रूपये जमा हुए थे लेकिन अब यह राशि 3.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

बैंको में अधिकतर भीड़ महिलाओं की है, लोग अधिकतर अपने घर की महिलाओं को बैंको में भेज रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement