Advertisement

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना, मानसून ने फिर पकड़ी तेजी

बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के चलते आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में मानसून की हवाओं ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है. मौसम विभाग का अनुमान है इस वेदर सिस्टम के चलते अगले 48 घंटों में तेलांगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, रायलसीमा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला बनेगा.

मानसून ने फिर पकड़ी तेजी मानसून ने फिर पकड़ी तेजी
मोनिका शर्मा/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:38 AM IST

बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के चलते आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में मानसून की हवाओं ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है. मौसम विभाग का अनुमान है इस वेदर सिस्टम के चलते अगले 48 घंटों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, रायलसीमा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला बनेगा.

ऐसा अनुमान है कि मानसून की सक्रियता के चलते बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों तक बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावना
इस समय मानसून का अक्ष जम्मू, उना, बरेली, कानपुर, सिद्धी, पेंद्रा और भवानीपटना होता हुआ उत्तरी अंडमान सागर तक जा रहा है. इस वजह से इस अक्ष के दक्षिणी हिस्से में अगले दो तीन दिनों तक कई जगहों पर जोरदार बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. उधर जम्मू-कश्मीर के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस मौजूद है लिहाजा मानसून की नम हवाओं के साथ इसके मेल-मिलाप से जम्मू-कश्मीर में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.

13 से 16 सितंबर तक कई जगह होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 13 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलांगाना और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर झमाझम बारिश की संभावना है. 14 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलांगाना, मराठवाड़ा और विदर्भ में जोरदार बारिश होने की खासी संभावना है. 15 सितंबर को मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलांगाना, कोंकण और गोवा में झमाझम बारिश कई जगहों पर रिकॉर्ड की जा सकती है. 16 सितंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, गुजरात और सौराष्ट्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है.

Advertisement

मानसून की वापसी होने में देरी
पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो पटना में 13 सेंटीमीटर, गाजीपुर में 10 सेंटीमीटर, बागडोगरा, दार्जिलिंग, दुर्ग में 7-7 सेंटीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा राजनांद गांव, माना, जगदलपुर और भवानीपटना में 3-3 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून की वापसी शुरू होने में अभी देरी है और आने वाले दिनों में और ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement