Advertisement

सैफुल्ला के 11 घंटे चले एनकाउंटर की कहानी, 'आज तक' की रिपोर्टर की ज़ुबानी

आतंकियों की धरपकड़ में एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. हिंदुस्तान में ISIS की दस्तक ने सुरक्षा एजेंसियों की पेशानी पर बल ला दिया है, जानकर हैरानी होगी कि आतंकियों ने मध्य प्रदेश में ट्रेन में धमाका करने से पहले उसकी तस्वीर सीरिया भेजी थी. मतलब ये कि आतंकियों को सीरिया से आदेश मिल रहे थे.

आज तक की रिपोर्ट आज तक की रिपोर्ट
मौसमी सिंह
  • लखनऊ,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

हिंदुस्तान में बगदादी ब्रिगेड की आतंकी साजिश को यूपी एटीएस ने नाकाम कर दिया गया है. लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के पास से हथियार बनाने का जखीरा बरामद हुआ है. आतंकियों के कमरे में आईएसआई का झंडा और रेलवे का नक्शा भी मिला है. आतंकियों के पास मिले सामान से एक बात तो साफ है कि आतंकी पूरा प्लान करके आए थे. वो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे. लेकिन उनके मंसूबे अमली जामा पहनते इसके पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के खतरनाक खेल का खुलासा कर दिया.

Advertisement

लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि फरार कुछ आतंकियों को अभी भी कोई अता-पता नहीं है और उनकी तलाश जारी है. आतंकियों की धरपकड़ में एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. हिंदुस्तान में ISIS की दस्तक ने सुरक्षा एजेंसियों की पेशानी पर बल ला दिया है, जानकर हैरानी होगी कि आतंकियों ने मध्य प्रदेश में ट्रेन में धमाका करने से पहले उसकी तस्वीर सीरिया भेजी थी. मतलब ये कि आतंकियों को सीरिया से आदेश मिल रहे थे.

3 आतंकी पिपरिया से पकड़े गए
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब 10 बजे के करीब कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास से गुजर रही थी. तभी शाजापुर के पास ट्रेन में धमाका हो गया. ये एक पाइप धमका था. धमाके में कई लोग घायल हो गए. ट्रेन की छत में छेद हो गया. मगर हैरानी की बात ये है कि आतंकियों ने धमाका करने के पहले बम की तस्वीर खींची और इस तस्वीर को सीरिया में बैठे आतंक के आका को भेजा गया.

Advertisement

इधर शाजापुर में धमाका हुआ और उधर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए, आनन फानन में जांच शुरु हुई तो उतना बड़ा खुलासा हुआ कि पूरा देश सन्न रह गया. मालूम हुआ कि इस धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश के ही पिपरिया से 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पिपरिया में गिरफ्तार हुए आतंकियों की जानकारी के हिसाब से कानपुर में रेड की गई और इसी मॉड्यूल के दो आतंकियों को पकड़ लिया गया. कानपुर में पकड़े गए आतंकियों से मिली जानकारी में पता चला कि लखनऊ के ठाकुरगंज में एक आतंकी छिपा हुआ है, यूपी एटीएस ने यहां दबिश दी और करीब 11 घंटे चले एनकाउंटर में आईएसआईएस का आतंकी सैफुल्ला मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement