Advertisement

मध्य प्रदेश: शादी में विवाद के बाद लोगों के जूते पर रगड़वाई नाक, पीड़ित लापता

विवाह समारोह के दौरान युवक से कुछ लोगों की बहस हुई थी जिसके बाद लोगों ने शख्स को जूते पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया. वीडियो वायरल होने के बाद से ही पीड़ित शख्स लापता है.

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

मध्य प्रदेश में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद लोगों ने शादी में शामिल एक व्यक्ति को लोगों के जूते पर नाक रगड़ने को मजबूर कर दिया. यह सब लोगों ने पीड़ित को शर्मसार करने के लिए किया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग पीड़ित युवक को जूते पर नाक रगड़ने के लिए बारी-बारी से मजबूर कर रहे हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि विवाह समारोह के दौरान युवक से कुछ लोगों की बहस हुई थी जिसके बाद लोगों ने शख्स को जूते पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. इस घटना के बाद से ही पीड़ित का कुछ पता नहीं चल सका है.

पुलिस के मुताबिक मंदसौर में 16 जून को एक शादी थी, जिसमें यह घटना हुई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

सब डिविजनल पुलिस ऑफीसर दिलीप सिंह बिलवाल से इस मामले में जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो पुलिस के पास है.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तैयार की जा रही है. मामले की जांच जारी है. पुलिस पीड़ित की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement