Advertisement

शिवसेना ने किया साफ- आदित्य ठाकरे नहीं बनेंगे उपमुख्यमंत्री, CM पद पर नजर

शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक  बार फिर आदित्य ठाकरे की तारीफ की है और उन्हें सूर्य यान बताया है. संजय राउत ने कहा कि हमारा सूर्ययान मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर जरूर लैंड करेगा.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं आदित्य ठाकरे
aajtak.in
  • ,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

  • संजय राउत ने की आदित्य ठाकरे की तारीफ
  • 'सूर्ययान' मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर लैंड करेगा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. सोमावार को पार्टी रैली के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि चंद्रयान तकनीकी खराबी के कारण भले ही चांद पर लैंड नहीं कर पाया लेकिन हमारा सूर्ययान(आदित्य ठाकरे) मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर जरूर लैंड करेगा.

Advertisement

संजय राउत का इशारा मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर था. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र चुनावों में आदित्य ठाकरे का उतरना पार्ट की मांग है. राजनीति बदल रही है. अगर हम नेतृत्व करना चाहते हैं तो उन्हें नेता की तरह आगे लाना होगा.

संजय रावत ने कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे. अगर ठाकरे परिवार का कोई सदस्य सरकार में शामिल होता है तो वह केवल डिप्टी सीएम की पोस्ट नहीं लेगा. इसे मुख्यमंत्री पद होना चाहिए. अगर वे युवाओं का नेतृत्व कर रहे हैं तो वे सरकार भी चला सकते हैं.

अब ऐसा ऐतिहासिक वक्त आ गया है. महाराष्ट्र कृतज्ञ है कि आदित्य ठाकरे ने राजनीति में उतर रहे हैं. संजय राउत ने कहा कि आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना का अपना मुख्यमंत्री होगा. शिवसेना सक्रिय हो गई है, अब महाराष्ट्र की राजनीति मतोश्री के इर्दगिर्द ही रहेगी. अगर बालासाहेब जिंदा होते तो वे बेहद खुश हुए होते.

Advertisement

ठाकरे परिवार के किसी भी सदस्य ने चुनाव नहीं लड़ा. कई बार इतिहास बदलने के लिए कुछ नियमों का उल्लंघन करना पड़ता है. आज के माहौल को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आदित्य ठाकरे को बुला लें. फिर हमे भी कहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement