Advertisement

कर्नाटक संकट: मुंबई के सॉफिटेल होटल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा, प्रोटेस्ट जारी

महाराष्ट्र में कांग्रेस कार्यकर्ता मुंबई के सॉफिटेल होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता कर्नाटक के कांग्रेस विधायकों से इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

होटल के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो- ANI) होटल के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

महाराष्ट्र में कांग्रेस कार्यकर्ता मुंबई के सॉफिटेल होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता कर्नाटक के कांग्रेस विधायकों से इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी सरकार पर गंभीर संकट बना हुआ है.

एक तरफ कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की भरपूर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.कांग्रेस के निशाने पर कार्नाटक संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) है. जेडीएस और कांग्रेस दोनों दल विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Advertisement

वहीं कर्नाटक कांग्रेस के बागी विधायक मुंबई से गोवा रवाना हो गए हैं. निर्दलीय विधायक भी उनके साथ हैं. सभी सड़क मार्ग से जा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों को वापस लाने के लिए मुंबई रवाना हुए.

उधर कर्नाटक में संकट को देखते हुए कांग्रेस ने सोमवार शाम 7 बजे बैठक बुलाई है. बैठक दिल्ली कांग्रेस वॉर रूम में होगी और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसमें कर्नाटक और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक जो नेता शनिवार की बैठक में शामिल हुए थे, उन्हीं नेताओं के बैठक में शामिल होने की संभावना है.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी बागी विधायकों पर एक्शन ले सकती है. जो विधायक इस्तीफा देकर मुंबई गए हुए थे, अगर वो वापस नहीं आते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा.

Advertisement

वहीं किसी भी तरह के संकट से बचने के लिए JDS पूरी तैयारी कर रही है. अपने विधायकों को एकजुटने करने के लिए पार्टी ने 35 कमरे बुक किए हैं. जहां पर विधायकों को रखा जाएगा, ये कमरे तीन दिन के लिए बुक किए गए हैं. इनके अलावा 10 विला, 15 डिलक्स रूम और 10 रूम को भी बुक किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement