Advertisement

महाराष्ट्र पर माथापच्ची जारी, सोनिया से मिलने दिल्ली आएंगे शरद पवार

महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन की कोशिशें जारी हैं. सरकार बनाने की कोशिश में लगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने गुरुवार को बैठक की.

कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन के बीच सरकार गठन की कोशिशें जारी हैं. सरकार बनाने की कोशिश में लगी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने गुरुवार को बैठक की.

बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता छगन भुजबल शामिल हुए. वहीं शिवसेना से गठबंधन करने को लेकर कांग्रेस में भी मंथन जारी है.

Advertisement

कांग्रेस चाहती है कि शिवसेना कट्टर हिंदुत्व की छवि को छोड़े. इस बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत के लिए दिल्ली आएंगे. दोनों नेताओं की 17 या 18 नवंबर को मुलाकात हो सकती है.

बैठक में शिवसेना से गठबंधन को लेकर चर्चा हो सकती है. इससे पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने बैठक की और सरकार बनान के फार्मूले पर बातचीत की. हालांकि, इस बैठक से क्या निकला इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

इधर, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की और महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मुंबई में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाकात की. ठाकरे और सोनिया के बीच फोन पर बातचीत मंगलवार देर रात को हुई.

बुधवार को ठाकरे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोराट, पूर्व प्रदेश प्रमुख माणिकराव ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण के बीच भी कई दौर की वार्ता हुई.

Advertisement

शिवसेना ने इससे पहले कांग्रेस से तब संपर्क किया था, जब ठाकरे ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार गठन में कांग्रेस का समर्थन प्राप्त करने के उद्देश्य से सोनिया गांधी को फॉन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement