Advertisement

महाराष्ट्र के गवर्नर कोश्यारी ने कल बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. राज्यपाल ने सुबह 8 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया है.

राज्यपाल बीएस कोश्यारी (तस्वीर- PTI) राज्यपाल बीएस कोश्यारी (तस्वीर- PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. राज्यपाल ने सुबह 8 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया है.

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के साथ ही राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई.

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को विधानसभा में शक्तिपरीक्षण के जरिए अपना बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. हालांकि, देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया.

Advertisement

क्या होगा बुधवार को?

> सभी निर्वाचित विधायक 27 नवंबर यानी बुधवार को ही शपथ ग्रहण करेंगे और यह प्रक्रिया बुधवार की शाम 5 बजे तक पूरी होनी चाहिए.

> इसके बाद प्रोटेम स्पीकर बहुमत के लिए शक्ति परीक्षण कराएंगे. इस दौरान गुप्त मतदान नहीं होगा.

> वोटिंग की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा. इसे सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे.

> मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि 27 नवंबर को शाम 5 बजे तक शक्ति प्रदर्शन हो और पूरी प्रकिया का सीधा प्रसारण किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement