Advertisement

प्याज पैदा करके रो रहा किसान, पीएम मोदी को भेजी पूरी कमाई

नासिक के किसान संजय साठे ने 750 किलोग्राम प्याज बेचकर 1064 रुपए की कमाई की. उसने यह पैसा पीएमओ के आपदा राहत कोष में दान कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
विशाल कसौधन
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

देश में मोदी सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. महा आंदोलन के बाद अब एक किसान ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. महाराष्ट्र के इस किसाने ने अपनी उपज को बेचकर हुई कमाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा है.

नासिक जिले के निफाड तहसील के रहने वाले संजय साठे ने बताया कि मैंने इस मौसम में 750 किलोग्राम प्याज उपजाई, लेकिन पिछले हफ्ते निफाड थोक बाजार में एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर की उसे खरीदने की पेशकश की गई. मोलभाव के बाद मैंने 1.40 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज भेजा. मुझे महज 1064 रुपए मिले.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चार महीने की मेहनत के बाद मिली मामूली कमाई से दुखी हूं, इसलिए मैंने 29 नवंबर को 1064 रूपये पीएमओ के आपदा राहत कोष में दान कर दिए, मुझे वह राशि मनीआर्डर से भेजने के लिए 54 रूपये अलग से देने पड़े.

संजय साठे उन कुछ चुनिंदा प्रगतिशील किसानों में से एक है जिन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से 2010 में उनकी भारत यात्रा के दौरान संवाद के लिए चुना था. उन्होंने कहा कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करता, लेकिन मैं अपनी दिक्कतों के प्रति सरकार की उदासीनता के कारण नाराज हूं.  बता दें, पूरे भारत में जितनी प्याज होती है, उसमें से 50 फीसदी से अधिक उत्तर महाराष्ट्र के नासिक जिले से आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement