Advertisement

रेलवे TC ने PAK के लिए लगाए नारे, पहले निलंबन फिर हुआ अरेस्ट

महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक जूनियर रेलवे टिकट कलेक्टर को पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने पर गिरफ्तार किया है. इसके बाद रेलवे ने टिकट कलेक्टर को निलंबित कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में शुक्रवार को पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हुए. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया. कुछ हिस्सों में पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आंतकवादी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किए. इस बीच महाराष्ट्र से चौकाने वाली खबर आई है.

Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक जूनियर रेलवे टिकट कलेक्टर को पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने पर गिरफ्तार किया है. इसके बाद रेलवे ने टिकट कलेक्टर को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पुणे ग्रामीण पुलिस ने जूनियर टिकट कलेक्टर कुमार उपेंद्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उपेंद्र ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने के कार्यक्रम में कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की. पुलिस उपेंद्र से पूछताछ कर रही है.

महाराष्ट्र के अलावा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में शहीद जवानों के संबंध में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने युवक के मोबाईल को जब्त कर जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement

यही नहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र द्वारा विवादित ट्वीट करने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उसे निलंबित कर दिया गया है. इस छात्र ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद ट्वीट किया था, 'How is the Jaish, Great Sir'. जिसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत मिली और पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी छात्र का ट्विटर अकाउंट बंद हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement