Advertisement

टी स्टाल दे रहा है चाय के साथ मुफ्त वाईफाई

'चाय पर चर्चा' के बारे में आपने 2014 लोकसभा चुनाव में बहुत सुना था. लेकिन इसी चाय के साथ वाईफाई का लुत्फ भी मुफ्त मिल जाए तो कहना ही क्या? महाराष्ट्र के बुलढाना के शेगांव में एक टी स्टाल पर चाय के साथ मुफ्त इंटरनेट सेवा दी जा रही है.

फ्री वाईफाई फ्री वाईफाई
सबा नाज़/खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

'चाय पर चर्चा' के बारे में आपने 2014 लोकसभा चुनाव में बहुत सुना था. लेकिन इसी चाय के साथ वाईफाई का लुत्फ भी मुफ्त मिल जाए तो कहना ही क्या? महाराष्ट्र के बुलढाना के शेगांव में एक टी स्टाल पर चाय के साथ मुफ्त इंटरनेट सेवा दी जा रही है.

'सत्कार टी स्टाल' चलाने वाले पंजाबराव देशमुख का कहना है कि उन्होंने ये काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' के विचार से प्रेरित होकर किया है. रेलवे स्टेशन के सामने स्थित इस टी स्टाल पर हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. इन ग्राहकों में बड़ी संख्या युवाओं की है. टी स्टाल पर आने वाले छात्रों का कहना है कि उनके पास स्मार्टफोन तो थे लेकिन इंटरनेट का महंगा खर्चा उनके बूते से बाहर था. लेकिन अब इस टी स्टाल पर वाईफाई की सुविधा आसान हो गई है.

Advertisement

यहां आने वाले ग्राहक वाईफाई इस्तेमाल करते समय कई कई चाय पी जाते हैं. इससे टी स्टाल मालिक भी खुश है और ग्राहक भी. दरअसल छोटे शहरों में अब भी महंगा होने की वजह से इंटरनेट कई लोगों की पहुंच से बाहर है. जाहिर है इस तरह के प्रयोग से दूसरे दुकानदार भी मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने के लिए आगे आएंगे. ऐसा होता है तो डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में काफी मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement