Advertisement

राजघाट पहुंचकर PM मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि‍

आज महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1948 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उनकी पुण्यतिथि पर देशभर में उनके लिए प्रार्थना की जा रही है. उनकी कही बातें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं.

महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

आज महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1948 में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन उन सभी शहीदों को याद किया है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. मोदी ने देश से सुबह 11 बजे शहीदों की याद में मौन रखने की अपील भी की थी. करीब 11 बजे ही PM मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी दी.

Advertisement

गांधी की 5 बातें, जो सबसे ज्यादा शेयर हुई
सोशल मीडिया पर भी महात्मा गांधी को खूब याद किया गया. ट्विटर पर #MahatmaGandhi टॉप ट्रेंड रहा. लोगों ने महात्मा गांधी की ये 5 बातें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर कीः

  1. जो बदलाव आप दुनिया में देखना चाहते हैं, सबसे पहले उसे खुद पर लागू करना होगा.
  2. ऐसे जियो जैसे कल तुम्हारी जिंदगी का आखिरी दिन हो और सीखो ऐसे जैसे पूरी उम्र बाकी हो.
  3. इंसानियत में भरोसा रखें. इंसानियत सागर है. कुछ बूंदें सूख भी जाएं तो सागर नहीं सूखता.
  4. यदि आंख के बदले आंख मांगने लगे तो पूरी दुनिया ही अंधी हो जाएगी.
  5. पहले वे आपको नजरअंदाज करेंगे, फिर वे आप पर हंसेंगे, फिर वे आपसे लड़ेंगे, फिर आप जीत जाएंगे.

महात्मा गांधी के बारे में 8 बातें, जो नहीं जानते होंगे आप

Advertisement

बापू को मिले 8,500 खत होंगे प्रकाशित

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement