Advertisement

मेल टुडे समिट में पहुंचे विभिन्न उद्योग से जुड़े लोग

मेल टुडे ने स्किल और एंटरप्रेन्योर समिट का आयोजन किया. इसमें देश भर के अलग-अलग छोटे बड़े उद्योगों से जुड़े लोग पहुंचे और अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. देश के आर्थिक विकास के दौड़ते पहियों को पंख देने वाले उद्योगपतियों को मेल टुडे ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया, जहां वो दूसरे क्षेत्रों से आए लोगों के साथ मिलकर विकास की गति को मजबूती प्रदान कर सकें. 

Mail Today Summit Mail Today Summit
वंदना भारती/स्मिता ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

मेल टुडे ने स्किल और एंटरप्रेन्योर समिट का आयोजन किया. इसमें देश भर के अलग-अलग छोटे बड़े उद्योगों से जुड़े लोग पहुंचे और अपने-अपने अनुभवों को साझा किया. देश के आर्थिक विकास के दौड़ते पहियों को पंख देने वाले उद्योगपतियों को मेल टुडे ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया, जहां वो दूसरे क्षेत्रों से आए लोगों के साथ मिलकर विकास की गति को मजबूती प्रदान कर सकें.  

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के अभिभाषण से इस समिट की शुरुआत हुई. इसके बाद अलग-अलग पैनल पर विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्यमियों ने अपनी-अपनी राय रखी. सभी का मकसद स्किल्ड इंडिया को बढ़ावा देना था. किसी ने स्किल्ड इंडिया को आने वाले नए युग की शुरुआत माना तो किसी ने इसे आज के परिवेश में ग्लोबल होते भारत की जरूरत. प्रथम फाउंडेशन के माधव चवण का कहना है कि  एजुकेटेड इंडिया से ज्यादा जरूरी स्किल्ड इंडिया है. स्किल्ड होने से कम से कम एक शुरुआत मिलेगी, जिसके पीछे-पीछे एजुकेशन अपने आप रास्ता बना लेगा.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण दार्जिलिंग से आई लक्ष्मी दोरजी थीं, जिन्होंने छोटे से गांव से एक वक्त की रोटी का संघर्ष भी देखा है. अच्छी ट्रेनिंग और एक लोन के बाद आज वो दार्जिलिंग में ही अपना एक पार्लर चलाती हैं और आज इतनी सक्षम हैं कि इन्होंने चार लोगों कौ नौकारी पर रखा है. लक्ष्मी दोरजी ने कहा कि बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है मैंने, पर कुछ कर दिखाने की ललक थी मुझमें और मैं अब अपने परिवार के साथ-साथ दूसरे चार परिवारों को संभाल रही हूं. अभी और भी बहुत कुछ करना है.

Advertisement

लक्ष्मी जैसे और भी प्रेरणा देने वाली कहानियां इस समिट का हिस्सा बनीं और सभी ने मेल टुडे की बेहतरीन कोशिश की सराहना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement