Advertisement

UP: कमर में तमंचा लगाए कोल्ड ड्रिंक पी रही थी युवती, पुलिस ने पकड़ा तो... देखें Video

मैनपुरी के जेल चौराहे पर एक लड़की कमर में तमंचा लगाकर सॉफ्ट ड्रिंक पी रही थी. मौके पर मौजूद स्वाट टीम को शक हुआ. इसके बाद युवती की तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक .315 बोर का तमंचा मिला.

युवती की तलाशी के दौरान तमंचा बरामद युवती की तलाशी के दौरान तमंचा बरामद
पुष्पेंद्र सिंह
  • मैनपुरी,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • तमंचा लगाए युवती को हिरासत में लिया गया
  • सफाई में युवती बोले- मुझे जान का खतरा है

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जेल चौराहे पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक कोल्ड ड्रिंक पीने गई युवती तमंचा लगाए हुए पुलिस की गिरफ्त में आ गई. जेल चौराहा पर सॉफ्ट ड्रिंक पीते समय युवती पर स्वाट टीम की नजर पड़ी. मामला एकदम चौंकाने वाला निकला युवती देशी तमंचा लगाए हुए थी.

कैमरे के सामने युवती की तलाशी ली गई. महिला सिपाही ने युवती की तलाशी ली तो उसकी कमर से एक तमंचा निकल आया. युवती को सदर कोतवाली लाया गया, जहां आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

स्वाट टीम प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के जेल तिराहे पर मौजूद थे. तभी पास में ही जेल तिराहे पर सॉफ्ट ड्रिंक पी रही एक युवती पर उनकी नजर पड़ी तो युवती की कमर में एक 315 बोर का तमंचा लगा हुआ था.  इसको देखते  ही तुरंत महिला पुलिस को बुला लिया गया.

तलाशी लेते हुए वीडियो यहां देखें-

महिला सिपाही ने तलाशी ली तो युवती की कमर से लगा तमंचा निकला तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. सिविल लाइन चौकी प्रभारी विपिन तोमर को बुलाकर युवती को तमंचा सहित कोतवाली भेज दिया गया. इस मामले में युवती का कहना कि परिवार के लोग उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. 

युवती ने पूछताछ में जानकारी दी कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. उसने अपना नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह निवासी नई आबादी फुलबारी थाना दक्षिण फिरोजाबाद बताया. वह घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम ओय निवासी अपने फूफा योगेश के यहां रह रही है. 

Advertisement

उसने आरोप लगाया है कि परिवार के लोग उसकी हत्या कर उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा लगाकर चलती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement