Advertisement

मेक इन इंडिया वीक: PM मोदी बोले- FDI के लिए भारत सबसे आदर्श देश

'मेक इन इंडिया वीक' का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम यहां कारोबार को सरल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. यह एक मौका है जो दर्शाता है कि इस क्षेत्र में हमारा कदम कैसा है. इस तरह का आयोजन भारत में पहले नहीं हुआ.'

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्‍वपनल सोनल
  • मुंबई,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में 'मेक इन इंडिया वीक' का आगाज किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि एफडीआई के लिए भारत दुनिया में सबसे आदर्श जगह है. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में कारोबार को सरल बनाने की दिशा में काम रही है.

वर्ली स्थित नेशनल स्‍पोर्ट्स क्‍लब ऑफ इंडिया में 'मेक इन इंडिया वीक' का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आप सभी का खासकर जो लोग विदेश से आए हैं उनका मुंबई में स्वागत करता हूं. जब जब हमने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तो देश का युवा हमारे साथ था, जो देश में 65 फीसदी है. इस योजना से बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी.'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम मेक इन इंडिया को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यहां कारोबार को सरल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. यह एक मौका है जो दर्शाता है कि इस क्षेत्र में हमारा कदम कैसा है. इस तरह का आयोजन भारत में पहले नहीं हुआ. मेक इन इंडिया अब तक का सबसे बड़ा ब्रांड है, जिसका निर्माण भारत ने किया है. हमारे देश में मैन्यूफैक्चरिंग का जीडीपी में 25 फीसदी योगदान है. हम एफडीआई को प्रोत्साहित कर रहे हैं. भारत एफडीआई के लिए सबसे बेहतर देश है.'

'61 फीसदी बढ़ा विदेशी निवेश'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'दिसंबर 2015 में एफडीआई का निवेश अब तक का सबसे ज्यादा निवेश है. बीजेपी की सरकार आने के बाद एफडीआई में निवेश 61 फीसदी बढ़ा है. हमने निवेश के लिए भारत को बेहतर स्थान बनाने की कोशिश की है. हमें दूसरे राज्यों का भी बेहतर सहयोग मिला है. 2014-15 में ग्लोबल ग्रोथ में भारत का हिस्सा 12 फीसदी है. भारत में तीन चीजें हैं जिसे 'थ्रीडी' कहा जा सकता है- डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डिमांड. इसलिए यहां कारोबार के लिए एक शानदार माहौल है.'

Advertisement

10 महीने में लगीं 15 मोबाइल फैक्ट्री
मोदी ने कहा कि भारत अपने विकास के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखता है. देश में घरेलू कारोबार में भी विकास हो रहा है. देश में पिछले 10 महीने में 15 मोबाइल फैक्ट्र‍ियां लगी हैं. उन्होंने कहा, 'हमने अपनी टैक्स प्रणाली को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में काम किया है, ताकि व्यापार के लिए यह अच्छा मौका साबित हो. हमने लाइसेंस राज को खत्म करने की कोशिश की है और एक ही जगह पर आपके व्यापार के लिए सारी सुविधाएं मिल जाए इसका प्रयास किया है.'

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस साल देश में कोयले का उत्पादन ज्यादा हुआ है. भारत तेजी के साथ आगे बढ़ता हुआ देश है. कार्यक्रम में स्‍वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन और फिनलैंड के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला भी मौजूद रहे. इसके अलावा 49 देशों से सरकारी प्रतिनिधि और 68 देशों के व्‍यापारिक प्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement