Advertisement

मुंबई: 'मेक इन इंडिया वीक' का पंडाल खाक, सभी सुरक्षि‍त, CM ने दिए जांच के आदेश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, कटरीना कैफ समेत कई वीवीआईपी मौजूद थे.

मुंबई मुंबई
स्‍वपनल सोनल
  • ,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

मुंबई के गिरगांव चौपाटी में चल रहे 'मेक इन इंडिया वीक' समारोह में बड़ा हादसा हो गया. रविवार शाम सांस्कृतिक समारोह 'महाराष्ट्र रजनी' का आगाज होने के कुछ देर बाद ही मंच पर आग लग गई. इस भीषण आग में पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ समेत कई वीवीआईपी मौजूद थे. सीएम ने कहा कि सभी लोग सुरक्षि‍त हैं.

Advertisement

इस हादसे में किसी के घायल होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. शाम तकरीबन सात बजे जब आग लगी तब स्टेज पर लावणी डांस चल रहा था. नृत्य प्रस्तुति के दौरान पटाखों के इस्तेमाल को आग का कारण बताया जा रहा है. हालांकि सूत्र  यह भी बताते हैं कि सिलेंडर के निकट स्पार्क आग की वजह बनी. मौके पर दमकल की दो दर्जन से अधि‍क गाड़‍ियां आग बुझाने के काम में लगी रहीं. जबकि करीब 4-5 करोड़ की लागत से बने स्टेज और पंडाल को नहीं बचाया जा सका.

बताया जाता है क‍ि आग सबसे पहले स्टेज के निचले हिस्से में लगी, जिस पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका. जानकारी यह भी मिली है कि स्टेज के नीचे और बैकस्टेज पर पटाखे भी रखे गए थे, जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया.

Advertisement

आग पर काबू पाने के बाद मुख्यमंत्री फडनवीस ने कहा, 'आग पर काबू पा लिया गया है. सभी लोग सुरक्षि‍त हैं. किसी भी स्थि‍ति से निपटने के लिए तैयारी पुख्ता थी, जिस कारण बगैर किसी भगदड़ के सभी को सुरक्षि‍त निकाल लिया गया है. आग कैसे लगी और फायर सेफ्टी और सिक्योरिटी चेक को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.' उन्होंने इस बाबत कई ट्वीट भी किए.

खास बात यह भी है कि कार्यक्रम के दौरान कई वीवीआईपी लोग स्टेज के निकट ही मौजूद थे. जब आग लगी, उससे ठीक पहले अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और प्रसून जोशी ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी थी. सांस्कृतिक समारोह शुरू होने से पहले शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कार्यक्रम को संबोधि‍त किया था. सीएम ने कहा कि कार्यक्रम से पहले सभी को फायर एग्जि‍ट से लेकर तमाम रास्तों को लेकर ब्रीफ‍ कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर मुख्यमंत्री से बात कर हालात का जायजा लिया.

लकड़ी का बना था स्टेज
बताया जाता है कि बॉलीवुड के लिए सेट डिजाइन करने वाले नितिन देसाई ने समारोह के लिए स्टेज को डिजाइन किया था. पूरा स्टेज लकड़ी का बना था, लेकिन अब यह खाक हो चुका है. खबर यह भी मिली है कि आग को बुझाने के लिए वहां तत्काल कोई बेहतर उपाय नहीं किए गए थे. हालांकि, बाहर दमकल की गाड़ि‍यां लगी हुई थीं, लेकिन पंडाल के भीतर समुचित व्यवस्था नहीं थी.

Advertisement

मेहमानों और वीवीआईपी को सुरक्षि‍त हटाया गया
सुरक्षाकर्मियों और बचाव कर्मियों ने सभी लोगों को पंडाल से सुरक्षि‍त बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस से कहा गया है कि पूरे इलाके को तत्काल खाली करवाया जाए. मुंबई में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस कार्यक्रम के दौरान चार से पांच हजार लोग मौजूद थे. कई देशों के प्रतिनिधि‍ भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

सीएम ने दिए फायर सेफ्टी जांच के आदेश
आग पर काबू पाने के बाद मौके पर डॉक्टरी परामर्श की सुविधा शुरू कर दी गई है. हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस खुद मौके पर मौजूद हैं.

हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड और सियासी दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement