Advertisement

मोदी सरकार पर 'अपनों' का तंज, नीरव मोदी को बनाओ RBI गर्वनर

शिवसेना ने शनिवार को कहा कि 'भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बर्बाद कर सके.' साथ ही घोटाले को लेकर शिवसेना ने कहा कि 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि नीरव मोदी अपने परिवार के साथ पिछले महीने देश से फरार हो चुका है.'

नीरव मोदी (फाइल फोटो) नीरव मोदी (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में केंद्र की मोदी सरकार पर उनके अपनों ने ही तंज कसना शुरू कर दिया है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बना देना चाहिए.

शिवसेना ने शनिवार को कहा कि 'भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बर्बाद कर सके.' साथ ही घोटाले को लेकर शिवसेना ने कहा कि 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि नीरव मोदी अपने परिवार के साथ पिछले महीने देश से फरार हो चुका है.'

Advertisement

चुनावों के दौरान पार्टी के लिए धन इकट्ठा करता था नीरव

शिवसेना ने शनिवार को पार्टी के मुखपत्र सामना और दोपहर का सामना में छपे संपादकीय में कहा, 'हालांकि, हाल ही में (जनवरी के आखिरी हफ्ते में) यह सज्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस में तस्वीरें खिंचवाते नजर आया था.' इसमें कहा गया कि नीरव भाजपा समर्थक माना जाता है और चुनावों के दौरान वह पार्टी के लिए धन भी इकट्ठा करता था.

नीरव ने भाजपा को चुनाव में पैसा जुटाने में मदद की

शिवसेना ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'हम यह नहीं कह रहे हैं कि उसने पीएनबी बैंक को भाजपा नेताओं के आशीर्वाद से लूटा या फिर इसका (लूट का) हिस्सा भी पार्टी के खजाने में गया. लेकिन, नीरव हमेशा भाजपा की वित्तीय समृद्धि के लिए काम करता था. उसने भाजपा को चुनाव जीतने में भारी भरकम रकम के साथ मदद की थी.'

Advertisement

'न खाऊंगा न खाने दूंगा' का वादा खोखला

यह पैसा राष्ट्रीय खजाने का था, जिसे उसने स्पष्ट रूप से लूट लिया. अब इस घोटाले से उजागर होता है कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रसिद्ध नारा 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' खोखला वादा था. शिवसेना ने कहा, 'हम यह जानना चाहते हैं कि दावोस में प्रधानमंत्री से मिलने वाले उद्योगपतियों के समूह के साथ जुड़ने में वह कैसे कामयाब रहा, जब पीएनबी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी? क्या उसका आधार कार्ड बैंक खातों से जुड़ा था? इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए.'

'यहां आधार के बिना अंतिम संस्कार नहीं हो पाता और...'

बिडंबना यह है कि आम आदमी को आधार कार्ड के बिना अस्पताल में उपचार या अंतिम संस्कार भी नहीं मिल सकता है, लेकिन नीरव मोदी जैसा आदमी बिना आधार कार्ड के भी किसी बैंक से 11,500 करोड़ रुपये बेईमानी से निकाल सकता है.

माल्या और ललित मोदी ने भी छोड़ी थी संपत्ति

शिवसेना ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों ने भगोड़ा नीरव के ठिकानों पर छापे मारे और उन्होंने 5,100 करोड़ रुपये के हीरे और गहने की बरामदगी की, लेकिन किंगफिशर एयरलाइंस का प्रमुख विजय माल्या और ललित मोदी भी देश से भागने से पहले बड़ी संपत्ति छोड़ गया था.

Advertisement

'कांग्रेस नेता की तरह नीरव भी भागने में कामयाब रहा'

शिवसेना ने कहा, 'कई राजनेताओं को आधी सच्चाई या झूठे आरोप में जेल भेज दिया गया, जिसमें लालू प्रसाद यादव (पूर्व रेलमंत्री व बिहार के पूर्व मुख्मंत्री) और छगन भुजबल (महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री) शामिल हैं, लेकिन कृपाशंकर सिंह (कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री) की तरह नीरव भी बच निकलने में कामयाब रहा.'

'घोटाले ने भाजपा के चरित्र को नंगा कर दिया'

शिवसेना ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कई समृद्ध उद्योगपति भाजपा के पीछे खड़े थे, लेकिन इस घोटाले ने उसके चरित्र को नंगा कर दिया है, जबकि यह पार्टी 'पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार' का दावा करती थी, लेकिन पिछले चार साल में सारे दावे हवा में उड़ते चले गए.

'सरकार के आशीर्वाद से छुट्टा घूम रहे देश को लूटने वाले'

शिवसेना ने कहा, 'इसके विपरीत, गरीब किसान, जो 100-500 रुपये तक का कर्ज नहीं चुका पाता और सूदखोर की दहशत से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता है. उन किसानों की जमीन जब्त कर ली जाती है, लेकिन जिस उद्योगपतियों ने देश के 1,50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम पर डाका डाला, वे सरकार के आर्शीवाद से छुट्टा घूम रहे हैं.' शिवसेना ने अंत में कहा, 'अब नीरव मोदी को आरबीआई का गर्वनर बना देना चाहिए, ताकि यह देश बर्बाद हो सके.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement