Advertisement

विश्वास पर AAP के भीतर से ही उठा सवाल, मल्लिका साराभाई ने बताया अपरिपक्‍व

हाल ही में आम अदमी पार्टी से जुड़ी मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने कुमार विश्‍वास के रुख को लेकर सवाल खड़े किये हैं. मल्लिका साराभाई ने कहा है कि उन्होंने कुमार विश्र्वास कि यूट्युब पर कुछ क्लिप्स देखी हैं जिस पर उन्होंने आपत्ति जतायी है.

मल्लिका साराभाई मल्लिका साराभाई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

हाल ही में आम अदमी पार्टी से जुड़ी मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई ने कुमार विश्‍वास के रुख को लेकर सवाल खड़े किये हैं. मल्लिका साराभाई ने कहा है कि उन्होंने कुमार विश्र्वास कि यूट्युब पर कुछ क्लिप्स देखी हैं जिस पर उन्होंने आपत्ति जतायी है.

कुमार विश्र्वास ने औरतों, अल्पसंख्यकों और समलैंगिक महिलाओं के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है उससे साराभाई को एतराज है और उन्‍होंने कुमार विश्वास को अपरिपक्व कहा है.

Advertisement

अपनी ही पार्टी में चौतरफा घिरते कुमार विश्वास ने अपने पक्ष में सफाई पेश की है. कुमार विश्वास ने कहा है कि इंटरनेट पर उनके भाषणों को काट-छांट कर पेश किया गया है. इसके पीछे उन्होंने राजनीतिक दलों की साजिश का शक जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement