Advertisement

मुंबई: मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा स्वीकार नहीं, एकनाथ के साथ मिलकर करेंगे काम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा सौंपा था लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वो मिलिंग देवड़ा के साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा सौंपा था लेकिन पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह मिलिंद देवड़ा के साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों में यह भ्रम था कि जब से मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा सौंपा है वह काम नहीं कर रहे हैं, यह गलत है.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश से भारत लौटने के एक दिन बाद शुक्रवार को एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा था,  'कांग्रेस अध्यक्ष ने गायकवाड़ को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी है.' इससे कयास लगाए जा रहे थे कि अब एकनाथ गायकवाड़ के हाथों में ही मुंबई कांग्रेस की कमान होगी. लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद अटकलों के बादल छंट गए हैं.

गौरतलब है कि मिलिंद देवड़ा ने विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले इसी महीने 7 जुलाई को पद से इस्तीफा दे दिया था. तब कयास लग रहे थे कि वह कांग्रेस में राष्ट्रीय भूमिका में नजर आ सकते हैं. देवड़ा के एक सहयोगी ने बताया था कि 26 जून को देवड़ा ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. राहुल गांधी के इस्तीफे के साथ एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति के तौर पर उनके इस कदम को देखा गया था. देवड़ा को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले संजय निरुपम की जगह मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement