Advertisement

टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सांसद सौमित्र खान को पार्टी से निकाला

ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने दो नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप थे.

Soumitra Khan Soumitra Khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बोलपुर से पार्टी सांसद अनुपम हाजरा को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इससे पहले पार्टी ने बिशनपुर से लोकसभा सदस्य सौमित्र खान को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिन्होंने बाद में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, 'हमने दोनों नेताओं, अनुपम हाजरा और सौमित्र खान को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है.' खान और हाजरा, दोनों ने ही पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई थी.

Advertisement

सौमित्र खान बीजेपी में शामिल

टीएमसी सांसद सौमित्र खान बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा पश्चिम बंगाल में वांछित बदलाव लाएगी. विष्णुपुर से लोकसभा सांसद सौमित्र खान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की गई. वह इससे पहले राज्य विधानसभा के सदस्य भी थे.

सौमित्र खान भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा महासचिव अरूण सिंह, वरिष्ठ नेता मुकुल राय की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. खान ने इस अवसर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी तरह का लोकतंत्र नहीं है. लोगों को तृणमूल के अलावा किसी दूसरे दल को वोट नहीं देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में पुलिस राज है और अफरा-तफरी की स्थिति है. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी 'सबका साथ, सबका विकास' नीति में काफी विश्वास है.

Advertisement

सौमित्र खान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा पश्चिम बंगाल में बदलाव लाएंगे. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के लिये प्रतिबद्धता के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement