Advertisement

20 बार किया था सारा तेंदुलकर को फोन, डायरी में लिखा- पत्नी

आरोपी देवकुमार मैती ने तेंदुलकर के घर 20 बार फोन किया और सारा के बारे में गलत टिप्पणी की.

अपनी मां के साथ सारा तेंदुलकर अपनी मां के साथ सारा तेंदुलकर
अजीत तिवारी
  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले के महिषादल से 32 साल के एक व्यक्ति को सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी देवकुमार मैती ने तेंदुलकर के घर 20 बार फोन किया और सारा के बारे में गलत टिप्पणी की. यही नहीं, आरोपी ने तो सारा का अपहरण करने की धमकी भी दी थी.

Advertisement

20 बार किया था सारा को फोन

देवकुमार मैती ने पुलिस को बताया, 'मैंने सारा को एक मैच के दौरान पवेलियन में बैठे देखा था, तभी मुझे उससे प्यार हो गया. मैं उससे शादी करना चाहता हूं. मैंने तेंदुलकर के घर का लैंडलाइन नंबर निकाला और उस पर करीब 20 बार कॉल किया. मैंने उसे कभी न हीं देखा.'

आरोपी को रविवार को हल्दिया अदालत में पेश किया जाना है, जिसके बाद उसे रिमांड पर मुंबई भेजा जाएगा. इस बीच आरोपी के परिवार ने दावा किया है कि देवकुमार मानसिक रूप से बीमार है. वो बेरोजगार और कॉलेज डॉपआउट है.

अपने माता-पिता को भी करता था प्रताड़ित

देवकुमार मैती के रिश्तेदारों ने बताया कि वो लंबे समय से मानसिक बीमारी से ग्रस्त है. उन्होंने कहा, 'हमें इस बात का अंदाजा तक नहीं है कि वो इस मामले में कैसे उलझा. यहां तक कि वो घर पर भी अपने माता-पिता को प्रताड़ित करता था, हाल ही उसके पिता की मौत हुई थी. पिछले आठ सालों से उसके दिमागी हालत का इलाज चल रहा है.'

Advertisement

अपनी डायरी में सारा को बताया अपनी पत्नी

पुलिस ने आरोपी के घर से एक डायरी बरामद की है, जिसमें आरोपी देवकुमार ने सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम अपनी पत्नी के रूप में लिखा था. आरोपी के रिश्तेदारों ने बताया कि देवकुमार एक आर्टिस्ट है और अच्छी पेंटिंग करता है.

आरोपी कैसे मिला तेंदुलकर का नंबर?

आरोपी ने कैसे तेंदुलकर का लैंडलाइन नंबर प्राप्त किया, यह एक रहस्य है और पुलिस इसकी जांच में जुटी है. उसकी मेडिकल जांच भी होगी, जिससे इस बात का पता चलेगा कि वो मानसिक रूप से बीमार है या नहीं.

पुलिस ने फोन ट्रैक कर आरोपी को पकड़ा

सारा तेंदुलकर ने रविवार को मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के फोन और उस जगह को ट्रैक किया जहां से वो सारा को फोन किया करता था और उसका लोकेशन का पता लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement